- इमरजेंसी के लिए चार एंबुलेंस रहेंगे मौका पर मौजूद, कोई भी नहीं होगा वीआईपी, सब होंगे आम व्यक्ति सांसद संजय भाटिया
- हर पल को कैद करने के लिए 25 से 30 सीसी टीवी कैमरे और लगाए जाएंगे
- भक्तों को कांटा भी न चुभे इसके लिए सभी रास्तों पर बिछाई जाएगी हरी पट्टियां
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Shyam Baba Mandir Chulkana Dham,पानीपत : आगामी 20 मार्च को चुलकाना गांव में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री व संत महात्माओं के आगमन की व्यवस्था को लेकर सांसद संजय भाटिया ने देर शाम एडीसी पंकज यादव एसडीएम अमित कुमार व अन्य अधिकारियों से चुलकाना गांव में ही कार्यक्रम स्थल पर अब तक के कार्यों का फीडबैक लिया और जितने भी मुद्दे हैं उन मुद्दों पर बड़ी बारीकी से डिस्कस किया। इससे पहले एडीसी पंकज यादव ने बताया कि चुलकाना गांव से करीब 500 मीटर पहले सभी प्राइवेट गाड़ियों को रोक दिया जाएगा। यहां उन सबके लिए बैरिकेड लगा दिए जाएंगे, केवल ई-रिक्शा के माध्यम से ही लोग मंदिर में जा सकेंगे, यानी करीब 150 ई रिक्शा बैरिकेड से लेकर मंदिर तक आने-जाने की व्यवस्था में शामिल होंगी, इसको लेकर सांसद संजय भाटिया ने कहा कि इसमें कोई भी व्यक्ति वीआईपी नहीं होगा, इसमें सब आम आदमी बनकर बाबा के दरबार में जाएंगे।
पांच जगह पर पार्किंग व्यवस्था की जाएगी
इसके अलावा अब महिलाओं और पुरुषों के लिए चुलकाना गांव में आने वाले सभी सातों रास्तों पर महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग टॉयलेट व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल सुविधा की अगर बात की जाए तो मेडिकल सुविधा के लिए बाकायदा यहां डाक्टरों की टीम बैठेगी और किसी भी तरह से इमरजेंसी होने पर 4 एंबुलेंस की सुविधा भी मौके पर ही रहेगी। एडीसी ने संजय भाटिया को बताया कि करीब पांच जगह पर पार्किंग व्यवस्था की जाएगी, मामले को लेकर संजय भाटिया ने लोगों से अपील की है कि जो चुलकाना गांव के लोग हैं वह दो दिन अपनी गाड़ियां या तो बाहर न निकले अगर निकले तो दो दिन यहां प्रवेश न करें, क्योंकि यह कार्य चुलकाना गांव वासियों के बिना सफल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अगर कोई इमरजेंसी हो तो उसके लिए कोई पाबंदी नहीं है।
चुलकाना गांव वासियों का हाथ जोड़कर सहयोग मांगा
उन्होंने इस मामले में चुलकाना गांव वासियों का हाथ जोड़कर सहयोग मांगा है, इतना ही नहीं भाटिया ने कहा कि हम सभी व्यवस्था बनाने के लिए खुद अपनी गाड़ियों को आधा किलोमीटर पहले ही पार्किंग में छोड़ देंगे और आधा किलोमीटर पैदल चलकर ही मंदिर में जाएंगे। सांसद संजय भाटिया ने मंदिर कमेटी के प्रधान रोशनलाल छौक्कर से गांव में आने वाले सभी रास्तों पर हरी पट्टियां बिछाने की बात की तो उन्होंने कहा कि सभी रास्तों पर मंदिर कमेटी की ओर से हरी पट्टियां बिछाने का काम किया जाएगा, ताकि भक्तों को बैरिकेड से लेकर मंदिर में आने तक कोई भी परेशानी ना हो। सांसद ने कहा कि मंदिर से थोड़ी दूर झूले लगाए गए हैं, लेकिन लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कहा गया है कि अबकी बार झूले वाले झूले ना लगाकर अपना अन्य सामान बेचने का काम करें, क्योंकि लोगों की सुरक्षा जरूरी है और झूले लगाने वाले इस मामले में हमारा सहयोग दें, क्योंकि इस बार करीब 15 लाख बाबा के भक्तों की यहां आने की उम्मीद है।
डीजे लेकर अंदर प्रवेश न करें
लोगों की सुरक्षा और हर बात पर नजर रखने के लिए वैसे तो यहां 25 सीसी टीवी कैमरे श्री श्याम बाबा सेवा समिति की ओर से पहले ही लगा रखे हैं, लेकिन करीब 25 से 30 सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे। श्री श्याम बाबा मंदिर में माथा देखने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश व अन्य जगहों से जितने भी लोग बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं उनमें से कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने डीजे बाजे के साथ आते हैं, लेकिन अब उनसे प्रार्थना की गई है कि वह अपने डीजे बाजे के साथ आए, लेकिन डीजे बेरीगेट से पहले ही रोक दें, क्योंकि उनके यहां आने पर कोई व्यवस्था में व्यवधान न हो इसलिए उनसे भी ऐसी प्रार्थना की गई है कि वह डीजे लेकर अंदर प्रवेश न करें। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया ने यहां लगाई जाने वाली दर्जनों एलइडी का माउस चलकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सरपंच सतीश छौक्कर चुलकाना, पूर्व सरपंच मदनलाल शर्मा, सरपंच रामधन सैनी, अशोक छौक्कर प्रवीण छौक्कर, साहब सिंह रंगा, सोनू शर्मा, सेठपाल छौक्कर, रब्बू छौक्कर और विभिन्न विभागों के तकरीबन प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी यहां मौके पर मौजूद थे।
- IGNOU का उद्देश्य कौशल एवं ज्ञान आधारित शिक्षा देना : डॉ धर्म पाल
- Auditorium To Be Built In Panipat City : 60 करोड़ की लागत से बनेगा पानीपत शहर में ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी की भी होगी सुविधा
- Connect With Us: Twitter Facebook