Shri Shirdi Sai Sharanam Dham : साई मंदिर के स्थापना दिवस पर साप्ताहिक धार्मिक कार्यक्रम बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ साई बाबा के महाभिषेक और हवन से हुआ शुरू

0
292
सांई बाबा का सजा हुआ दरबार तथा दरबार में माथा टेकते हुए श्रद्वालु। 
सांई बाबा का सजा हुआ दरबार तथा दरबार में माथा टेकते हुए श्रद्वालु। 
  • भजन गायक टोनी सुल्तान ने साई संध्या में साई बाबा के भजनों से श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Shirdi Sai Sharanam Dham, मनोज वर्मा, कैथल:
श्री शिरडी साई शरणम् धाम संस्था द्वारा साई मंदिर के स्थापना दिवस के कार्यक्रम बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ रविवार को साई बाबा के महाभिषेक के साथ शुरू हुआ। साई मंदिर परिसर को भव्य ढंग से सजाया गया है।

भारी संख्या में श्रद्धालु सुबह साई मंदिर में पहुंचे और साई बाबा के महाभिषेक और हवन यज्ञ में भाग लिया। साई मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित विकास लेखवार और पंडित राजीव शर्मा ने साई बाबा का पूरे विधि विधान से महाभिषेक और हवन संम्पन करवाया। कार्यक्रम के पहले दिन साई मंदिर में आयोजित साई संध्या में भजन गायक टोनी सुल्तान ने साई संध्या में साई बाबा के भजनो से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया।

साई मंदिर के अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा , मुख्य सलाहकार धर्मवीर भोला और मैनेजर डॉ राकेश चावला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शिरडी साई शरणम् धाम संस्था द्वारा साई मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 24 दिसंबर को साई बाबा का महाभिषेक , हवन और रात को साई संध्या का आयोजन किया गया। इस साई संध्या में सुप्रसिद भजन गायक टोनी सुल्तान पटियाला वाले ने साई संध्या में साई बाबा के भजनो से पूरा माहौल धर्ममय कर दिया। उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक साई मंदिर के प्रांगण में हर रोज शाम को श्री साई दिव्य अमृतमय कथा होगी। जिसमें जानेमाने कथा वाचक पंडित विकास लेखवार साई बाबा के साईं सच्चरित्र की कथायें श्रद्धालुओं के सम्मुख प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर को नववर्ष की पावन बेला पर साई संध्या का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नव वर्ष की पावन बेला पर 31 दिसम्बर की रात को साई मंदिर में साई संध्या होगी। जिसमें सुप्रसिद्व भजन गायक वीरेंद्र भनोट अम्बाला वाले श्रद्धालुओं को साई बाबा के भजनो से मंत्रमुग्ध करेंगे। उन्होंने बताया कि 24 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक साई मंदिर में चलने वाले धार्मिक कार्यक्रम के पश्चात साई का लंगर प्रशाद वितरित करने का आयोजन किया जायेगा।

साई मंदिर में होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में साई मंदिर कमेटी द्वारा कैथल जिला और आसपास के साई भक्तों और लोगो को निमंत्रण दिया गया है। इस समारोह में प्रतिदिन भाग्यशाली श्रद्धालुओं को लक्की ड्रा द्वारा शिरडी आने जाने की रेल टिकट , साई बाबा के चित्र , साई बाबा के वस्त्र और साई सच्चित्र इनाम स्वरूप भेट किये जायेगे। उन्होंने लोगो से यह अनुरोध किया है कि साई मंदिर में होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर शामिल हो।

यह भी पढ़ें  : Winter Hair Care : सर्दियों में डैंड्रफ, दोमुंहे बाल और दूसरी बालों की समस्‍याओं से ऐसे पाएं निजात