श्री सतगुरु धनी देवी चंद्र जी की पुण्यतिथि धामगमन दिवस पर सत्संग समारोह का आयोजन

0
493
Shri Satguru Dhani Devi Chandra ji
Shri Satguru Dhani Devi Chandra ji

अनुरेखा लांबरा पानीपत:

श्री सद्गुरु राम रतन पारब्रह्म दरबार ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य राकेश पांचाल ने बताया कि दरबार में श्री सतगुरु धनी देवी चंद्र जी निजानंद संप्रदाय प्रणामी धर्म के प्रवर्तक की पुण्यतिथि धामगमन दिवस पर सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें श्री सतगुरु धनी देवचंद्र जी की बीतक का वर्णन सत्संग समारोह में किया गया।

परमात्मा का संदेश आत्म कल्याण के लिए हम सबको दिया

उन्होने कहा कि आज से 367 वर्ष पूर्व सतगुरु देव चंद जी का जन्म धामगमन जामनगर में हुआ था। उन्होंने एक परमात्मा का संदेश आत्म कल्याण के लिए हम सबको दिया। परमात्मा अखंड अमर अविनाशी अनंत अद्वैत है अर्थात क्षर अक्षर अक्षरातीत सदा सर्वदा अखंड रहने वाले परमात्मा का संदेश हम सब सुंदर साथ एवं आत्मकल्याण के लिए दिया। सद्गुरु श्री रामरतन शेरपुर वाले महाराज ने निजानन्द संप्रदाय को जन जन तक पहुंचाया। श्री रामरतन जी साक्षात परमात्मा का स्वरुप बनकर सतगुरु के रूप में इस संसार में पधारे। वहीं श्री सतगुरु राम रतन जी की बीतक का परायण भी किया गया।

इस कार्यक्रम में ये सभी रहे शामिल

कार्यक्रम में नत्थन सिंह पाल, सुनील त्यागी, बृजमोहन त्यागी, चित्रा त्यागी, सत्य कुमार पांचाल, राजनीता त्यागी, रामपाल पल्लू , अंगूरी प्रणामी, निर्मला शर्मा, निर्मला मलिक, कुसुम धीमान, सौरभ पांचाल, सपना पांचाल, पायल धीमान, उषा पुंडीर, राजेश प्रणामी, नरेश मधु त्यागी, हर्ष पांचाल, आयुष धीमान, सीमा धीमान, शोराज सैनी, विदेश शर्मा, सुधा शर्मा, मुकेश उपाध्याय शामिल रहे।

ये भी पढ़ें :  खाई में गिरी कार, मां-बेटी की मौत

ये भी पढ़ें : पंचायती राज चुनाव में बीसी (ए) आरक्षण के लिए 12 को होने वाला ड्रा स्थगित

ये भी पढ़ें : गांव झिंगडा में गुरदास मान ने कीले पंजाबी संगीत

ये भी पढ़ें : फर्जी प्रमाण पत्र वाले डॉक्टर के हवाले चला रहा था ब्लड बैंक

ये भी पढ़ें : एससीबीसी शिक्षक संघ द्वारा राज्य पुरस्कार विजेता डॉ. बिंदु कैंथ व डॉ करनारणा को किया सम्मानित

 Connect With Us: Twitter Facebook