Aaj Samaj (आज समाज),Shri Sankatmochan Sewa Samiti,पानीपत : भूखे को खाना देना प्यासे को पानी पिलाना इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता, यही सोच दिल में लेकर श्री संकटमोचन सेवा समिति के सदस्य हर महीने आखिरी रविवार को जरूरतमंद परिवारों को राशन देकर मानवता का फर्ज अदा करते हैं। संकट मोचन सेवा समिति के सदस्य ने तहसील कैंप के जट्टू राम धर्मशाला में 105 परिवारों को राशन दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से नारायण झाम्ब परिवार मौजूद रहे। संकटमोचन सेवा समिति के प्रधान अमित मदान ने बताया कि पिछले काफी सालों से हर महीने के आखिरी रविवार को जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया जाता है इसके साथ साथ रक्तदान कैंप मेडिकल कैंप गरीब कन्या विवाह कई और भी कार्य हैं जो लगातार सोसाइटी की तरफ से किए जा रहे हैं। इस अवसर पर वेद गोस्वामी, प्रेम गोस्वामी, श्याम सुंदर राजपाल, बन्सी लाल तनेजा, धर्मबीर लठवाल, संजय सहगल, विनय अरोड़ा, अशोक कपूर, सन्नी बोगरा, नारायण दास झाम्ब, सुदर्शना देवी झाम्ब, साविका झाम्ब मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Free Ayurvedic Camp : कटकई की योगशाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर आज
यह भी पढ़ें : Jain Society : जैन मुनि की हत्या के विरोध में अहिंसक समाज निकला सडक़ों पर