- हनुमान स्वरूप धारण करने की प्रक्रिया से पूर्व कम्युनिटी हॉल सावन पार्क में किया गया हवन
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Sankat Mochan Hanuman Sabha Panipat, पानीपत: मॉडल टाउन स्थित कम्युनिटी हॉल सावन पार्क में श्री संकट मोचन हनुमान सभा के सदस्यों द्वारा मंगलवार को हवन यज्ञ किया गया। हनुमान स्वरूप धारण हेतु संस्था की तरफ से हनुमान जी का स्वरूप धारण करने वाले युवक चिराग, यश, सुनील, अंकुश, नितिन, हर्ष, उर्वर्ष, कर्ण संगम, अनुवंश, भरत आदि 40 दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए सिर्फ एक समय फलाहार करेंगे। सभा के प्रधान उदय खन्ना ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी संकट मोचन हनुमान सभा की ओर से 40 दिनों के लिए स्वरूप धारण करने से पूर्व व्रत रखें गए। सभा संयोजक मनदीप गोस्वामी और प्रचार मंत्री राघव मल्होत्रा ने बताया कि दशहरा से तीन दिन पहले सुबह कंजकों को बैठाया जाता है और शाम को हनुमान के स्वरूप निकाले जाते हैं। इस मौके पर अभय मालिक, शुभम, अमृत पाल संधू, श्रवण आदि सदस्य उपस्थित रहे।