श्री संकट मोचन हनुमान दल सभा द्वारा श्री बालाजी जागरण का आयोजन 

0
189
Shri Sankat Mochan Hanuman Dal Sabha
Shri Sankat Mochan Hanuman Dal Sabha
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Sankat Mochan Hanuman Dal Sabha,पानीपत :काबड़ी रोड कच्चा फाटक की गंगाराम कॉलोनी में श्री संकट मोचन हनुमान दल सभा द्वारा श्री बालाजी जागरण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रणबीर देशवाल व इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपा देशवाल ने किया। वहीं विशिष्ठ अतिथि पार्षद विजय जैन व जय श्रीराम आश्रम गंगाराम कॉलोनी के संचालक चंद्र किशोर दुबे रहे। अतिथियों का यहां पहुंचने पर आयोजकों द्वारा उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

श्री बालाजी महाराज के जागरण में आने का सौभाग्य बहुत ही कम लोगों को मिलता है

वहीं गायक प्रवीण चांवरिया व अमित सहान ने श्री बालाजी का रात भर गुणगान किया, जबकि जग्गू काली आर्ट ग्रुप द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई। यहां पर बोलते हुए मुख्य अतिथि रणबीर देशवाल ने कहा कि श्री बालाजी महाराज के जागरण में आने का सौभाग्य बहुत ही कम लोगों को मिलता है। आज इस जगह पर हनुमान जी का गुणगान करने वाले हनुमान भक्त बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर आयोजक कमेटी के प्रधान वैभव देशवाल, उप प्रधान रजत गर्ग, सुमित ढांडे, प्रिंस राय, कैशियर रवि गुप्ता, महासचिव मनीष बंसल, सचिव धनंजय, प्रचार सचिव विक्रम, सलाहकार दीपक सिंह, विशेष सलाहकार सुमित श्रीवास्तव, सलाहकार विकास राजपूत, रिंकू गर्ग, आशु सैनी, धीरेंद्र त्रिपाठी, अंकित गहलावत, राहुल राय, ब्रिजेश फौजी, अमित बंसल, विशाल दिवाकर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।