Shri Sanatan Dharma Mandir Model Town Panipat : श्री सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन पानीपत में निकली भव्य कलश यात्रा

0
173
Shri Sanatan Dharma Mandir Model Town Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Sanatan Dharma Mandir Model Town Panipat, पानीपत :  सुप्रसिद्ध एवं भव्य मंदिर सनातन धर्म मॉडल टाउन में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो गया है, जिसके अंतर्गत शुक्रवार को  प्रथम दिन एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें नगर के सैकड़ो महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। समाज का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं था जो इस यात्रा में शामिल न हुआ हो। औद्योगिक ,राजनीतिक, सामाजिक एवं शिक्षा विभाग से जुड़े हर वर्ग के लोगों ने इस भव्य कलश यात्रा में भाग लिया। लगभग ढाई सौ महिलाओं ने कलश अपने सिर पर उठाया। सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर यह यात्रा ईजीडे चौक, राम शरणम् चौक, बोसाराम चौक, रामलाल चौक, लाल टंकी मार्केट से होते हुए सनातन धर्म मंदिर में आकर संपन्न हुई। जहां वापस आकर कलश उठाने वाली महिलाओं ने मंदिर में कलश को स्थापित किया। इस कलश यात्रा की मुख्य यजमान अंजू भाटिया, नीरू विज, अवनीत कौर एवं लक्ष्मी पालीवाल रही। कलश यात्रा की संयोजक शिखा शर्मा ,अनु मदन, व प्रीति मदान रही। इस सारे कार्यक्रम के संयोजक मोहित छाबड़ा जी रहे, जिन्होंने बहुत ही सुंदर ढंग से सारी व्यवस्था करवाई एवं सारा कार्यक्रम बहुत ही व्यवस्थित ढंग से चला।

अलग अलग स्थानों पर हुआ यात्रा का भव्य स्वागत 

यात्रा सुबह 10:00 बजे आरंभ हुई एवं नगर का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर में आकर संपन्न हुई। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान तरुण गांधी ने कलश यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि कलश सुख-समृद्धि का प्रतीक है। जो लोग कलश यात्रा में चलते हैं सुख-समृद्धि उनका साथ कभी नहीं छोड़ती और परमात्मा की विशेष कृपा के पात्र हो जाते हैं। कलश यात्रा के अवसर पर जितने भी पड़ाव बीच में आए सब ने कलश यात्रा का स्वागत किया। चाहे राम शरण मंदिर हो, चाहे गुरुद्वारा हो, सब ने कलश यात्रा उठाने वाली बहनों का जोरदार फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। यात्रा इतनी विशाल एवं भव्य थी कि कैसे 2 किलोमीटर का रास्ता पूरा हो गया पता भी नहीं चला।

डांडिया खेलते हुए शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई

ढोल नगाड़ा के साथ सभी ने नृत्य किया एवं डांडिया खेलते हुए शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई। शाम के समय भव्य महा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य यजमान सतीश गोयल, शशि गोयल,  अजय पालीवाल, नरेश शर्मा एवं सुरेंद्र शर्मा रहे। इस अवसर पर तेजस्वी दास महाराज द्वारा सत्संग एवं प्रवचन किया गया, जिसका भक्तों ने खूब लाभ उठाया। कार्यक्रम का समापन अमृत तुल्य भंडारा से हुआ। इस अवसर पर मंदिर के सभी सदस्य एवं सेवादार उपस्थित रहे,  जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया सभी ने शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया।