Aaj Samaj (आज समाज),Shri Sanatan Dharam Sabha Model Town,पानीपत : शहर में विभिन्न स्थानों पर रामलीलाओं का मंचन शुरू हो चुका है। इन रामलीलाओं के माध्यम से जहां लाखों लोग भगवान श्री राम के जीवन चरित्र को देख पा रहे हैं वहीं युवा पीढ़ी भी हमारे धार्मिक संस्कारों और रीतियों से रूबरू हो रहे हैं। इसी कड़ी में श्री सनातन धर्म सभा द्वारा मॉडल टाउन में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जहां बीते रोज भगवान श्री राम जन्म का बेहद सुंदर मंचन किया गया। इसमें दिखाया गया कि किस प्रकार श्री राम के जन्म पर पूरी अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया। अयोध्या का हर निवासी इस उत्सव की तरह मना रहा था। सबके चेहरे पर खुशियां ही खुशियां नजर आ रही थी।
रोजाना रात 9 बजे से रामलीला का मंचन किया जाता है
बेहद खूबसूरती के साथ सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। रावण की भूमिका में जहां शुभ छाबड़ा ने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया तो वही गोपी कठपाल ने दशरथ और पिंकू, टिल्लू व मनोज ने दशरथ की तीनों रानियों की भूमिका बेहद खूबसूरती से निभाई। श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान तरुण गांधी ने बताया कि रोजाना रात 9 बजे से रामलीला का मंचन किया जाता है। जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग लीलाएं दिखाई जा रही है। उन्होंने बताया कि रामलीला में भाग लेने वाले सभी कलाकार पिछले काफी दिनों से लगातार रिहर्सल कर रामलीला की तैयारी कर रहे हैं। सभी कलाकार काफी बेहतरीन अभिनेता के साथ अपनी भूमिका निभा रहे हैं। वही उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को दशहरा पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।
- Aaj Ka Rashifal 16 October 2023 : इन राशि के लोगों की मनोदशा में देखने को मिलेगा सकारात्मक बदलाव, बाकी जाने अपनी राशि का हाल
-
Benefits Of Mustard : राई सिरदर्द और माइग्रेन में दे आराम:अस्थमा, सर्दी-खांसी भगाए , वजन भी घटाए
- PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ पहुंचकर किए आदि कैलाश के दर्शन