Shri Salasar Balaji Maharaj : विष्णु कॉलोनी में 26 दिसंबर को होगा श्री सालासर बालाजी महाराज का जागरण

0
496
श्री सालासर बालाजी महाराज
श्री सालासर बालाजी महाराज

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Salasar Balaji Maharaj , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
रेलवे रोड़ स्थित विष्णु कॉलोनी में 26 दिसंबर को सायं 7:15 बजे लाला मंग्तुराम महाशय धर्मशाला में माधोगढ़िया परिवार की तरफ से श्री सालासर बालाजी महाराज का जागरण संकीर्तन भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

इस विषय में जानकारी देते हुए नवीन माधोगढ़िया ने बताया की 26 दिसंबर मंगलवार की को सायं 7:15 बजे जागरण संकीर्तन भजन संध्या में मुख्य कलाकार साक्षी अग्रवाल जयपुर एवं आनंद सोनी महेंद्रगढ़ श्री बालाजी महाराज का गुणगान करेंगे। उन्होंने कहा कि बालाजी महाराज के गुणगान करने से मनुष्य के सभी संकट दूर हो जाते हैं। हम सभी को अपने जीवन में थोड़ा समय निकाल कर के भगवान का भजन अवश्य करना चाहिए, ताकि हमारी आत्मा की शुद्धता बनी रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम अवतार बंसल नटराज रूफिंग, जयपुर और विनोद जैन एवं कपिल जैन जय भारत सरिया रहेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में पहुंचकर बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की।

यह भी पढ़ें  : International Geeta Jayanti : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती पर पहुंची सवा लाख रुपए की पश्मीना, एक पश्मीना को तैयार करने में लगता है करीब एक साल का समय