रक्तदान देता है दूसरों को नया जीवन:उपायुक्त डॉ वैशाली शर्मा

0
200
Shri Sahib Dayal Satsang Trust
Shri Sahib Dayal Satsang Trust

करनाल, 14अप्रैल, इशिका ठाकुर:
श्री साहिब दयाल सत्संग ट्रस्ट की और से सैक्टर 9 स्थित भगवान वाल्मीकि भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदाताओं ने लगभग 70 युनिट रक्तदान किया। जिसे रेडक्रॉस सोसायटी करनाल तथा जिला नागरिक अस्पताल की टीम के सहयोग से एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में करनाल उपायुक्त डॉ वैशाली शर्मा ने शिरकत की, उन्होंने रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है ,जो दुसरों को नया जीवन देता है, उन्होंने कहा कि यदि हमारे प्रयासों से किसी की जान बच सके या उसे नया जीवन मिले, तो इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता, इसलिए हमें निरंतर रक्तदान करना चाहिए।

मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान करने वाले समाज में हमेशा सम्मान पाते हैं, जो दुसरों की जान बचाने का काम करते हैं, ऐसी भावनाओं से ही समाज में मानवता का विकास होता है। डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने सहायक उपायुक्त एवं मुख्यमंत्री प्रतिनिधि को ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन करते हुए प्राचार्य ने बताया कि श्री साहिब दयाल सुलाहकुल ट्रस्ट पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, रक्तदान, बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं तथा पौधारोपण के कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहता है, इसके अतिरिक्त मानवता के विकास तथा समाज में शांतिपूर्ण व्यवहारों को स्थापित करने में सदैव भुमिका निभाता है।

इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान विनोद कुमार, सचिव जसबीर दहिया, खजांची सुरेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, जिला परिषद सदस्य राजकिशन स्टौंड़ी, रामशरण शरानी , सहित सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : दूग्ध उत्पादन के क्षेत्र में पशुपालक अपनाए ब्राजील तकनीक और अपनी आमदनी के साधनों में करे वृद्वि: कृषि मंत्री जेपी दलाल

यह भी पढ़ें : ब्लड प्रेशर बढ़ने पर घबराए नहीं,अपनाएं ये घरेलू उपाए

यह भी पढ़ें : गैरहाजिर रहने पर 5 विभागों के एचओडी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:कमल गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook