Shri Sadguru Kabir Public Service Committee : श्री सदगुरू कबीर जनसेवा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सूची घोषित

0
170
Shri Sadguru Kabir Public Service Committee
Shri Sadguru Kabir Public Service Committee
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Sadguru Kabir Public Service Committee,पानीपत: कबीर आश्रम 68, ग्रीन पार्क तहसील कैम्प पानीपत की संचालन समिति श्री सदगुरू कबीर जनसेवा समिति की बैठक समाज के बुजुर्ग व सम्मानित धर्मपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्य सूची स्थानीय समाज के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में घोषित की गई। समिति उपाध्यक्ष व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि यह रजिस्टर समिति कबीर आश्रम व समाज में निष्ठा भाव के साथ 2017 से लगातार धार्मिक व सामाजिक कार्य रही है। अब उक्त समिति में कुछ पुराने पदाधिकारियों की स्थान पर पिछले काफी समय से मंदिर की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्य रहे नये युवा चेहरो को मंदिर समिति में स्थान दिया गया।
  • नई घोषित कार्यकारिणी में समाज के युवाओं को भी दिया स्थान : ओमवीर सिंह पंवार

पूरी ईमानदारी व निष्ठा से सदैव कार्य करेंगे

पंवार ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारीगण कबीर आश्रम में अपनी पूरी आस्था के साथ कार्य करते हुए समाज हित में समर्पित होकर पूरी ईमानदारी व निष्ठा से सदैव कार्य करेंगे। वहीं नवनियुक्त सभी सदस्यों का बधाई के साथ ही फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मीटिंग में सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के लिये मिठाई व जलपान की व्यवस्था की भी गई थी। श्री सदगुरु कबीर जनसेवा समिति पानीपत के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की सूची इस प्रकार से है प्रधान पदम सिंह, उपाध्यक्ष ओमवीर पंवार, सचिव महेंद्र सिंह, सहसचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष रमेश चंद, कार्यकारिणी सदस्य गणों में रामकुमार, कंवरपाल, रामपाल, अमित पंवार, पालेराम, नवीन कुमार, नरेश कुमार को निर्वाचित किया गया।

सेवाभाव के कार्य करने के लिए कटिबद्ध रहेंगे

समिति अध्यक्ष पदम सिंह ने बताया कि उक्त समिति का जिला रजिस्टार कार्यालय में पूरा लेखा जोखा प्रस्तुत करने पर पदाधिकारियों के निर्वाचन पर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। सचिव महेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी समाज के व्यक्तियों धन्यवाद किया है कहा कि हमारी पूरी टीम नये जोश के साथ मंदिर के संचालन से लेकर समाज मे भाईचारे व सेवाभाव के कार्य करने के लिये कटिबद्ध रहेंगे। इस अवसर पर मास्टर ओमप्रकाश, राजकुमार कटारिया, जनेश्वर मुडाल, सत्यपाल नरवाल, धर्मबीर रावल, ओमपाल पंवार, भोपाल राठी, नर सिंह डागर, मास्टर देवेंद्र  पंवार, राज सिंह रोशे, राजकुमार रावल, राजबीर रोशे, ओमकार गाहल्याण, प्रदीप कुमार, अशोक पंवार, राजेन्द्र क़ादियान, इंदरपाल, संदीप कुमार, तेजपाल पंवार, राजेश हेटवाल, जयचंद दूहन, रामकुमार, राजेंद्र, ईलम चंद आदि मुख्यरूप से काफी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।