जिला नवांशहर में श्री गुरु रवीदास महाराज के प्रकाशोत्सव संबधी निकाला गया विशाल नगर कीर्तन

0
312
Shri Ravidas Jayanti
Shri Ravidas Jayanti
  • रविदास में होया बंगा: श्री गुरु दास महाराज के प्रकाश पर्व पर बंगा में विशाल नगर कीर्तन
  • मीरा के मार्गदर्शक ने कर दिया कमाल, ऐसा दिखाया समरसता का मार्ग, खुद में दिखे सभी को भगवान
    नवांशर, जगदीश सेठ:
    समरसता के प्रेरक क्रांतिकारी संत गरीबों को जीवन एवं धर्म की प्रासंगिकता का मार्ग दिखाने वाले गुरु रविदास महाराज जी का प्रकाश पर्व बंगा में धूमधाम व श्रद्धा से मनाया गयाl श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व के संबंध में बंगा में विशाल भव्य नगर कीर्तन निकाला गयाl

जिसमें नौजवान लड़के लड़कियों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे स्वच्छ जल का छिड़काव तथा साफ सफाई करते हुए मार्ग साफ सुंदर बनायाl इसके अलावा सुंदर भजन गाकर संगत ने गुरु रविदास महाराज के मार्ग को लोगों तक पहुंचाया तथा बंगा को रविदास मय कियाl शोभायात्रा में बंगा के सामाजिक राजनीतिक तथा धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया व शोभायात्रा में शामिल हुएl शोभायात्रा पर फूल वर्षा हुई तथा स्थान स्थान पर लंगर लगाकर संगत को प्रसाद वितरित किया गयाl बंगा के भीमराव नगर में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास महाराज के दरबार साहिब से शोभायात्रा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में शुरू हुईl श्री गुरु ग्रंथ सबसे आगे निशान साहिब उठाए नौजवान श्रीहरि का उच्चारण कर रहे थेl

धन धन गुरु रविदास के गूंजे जयकारे

Shri Ravidas Jayanti
Shri Ravidas Jayanti

मंदिर ट्रस्ट के प्रधान बलजीत राय की अगुवाई में निकाले गए इस भव्य नगर कीर्तन में धन धन गुरु रविदास के जयकारे गूंजने लगेl नगर कीर्तन दरबार साहिब से मोहल्ला सिद्ध, गढ़शंकर रोड, गुरु तेग बहादुर गेट, रेलवे रोड, चरण कमल रोड, मुकंदपुर रोड, बस स्टैंड, फगवाड़ा रोड, हप्पोमाल रोड, मसंदा पट्टी, बाबा गोला पारक, करण हॉस्पिटल रोड, नवांशहर रोड, रविदास चौक से संतोष नगर से होती हुई, भारत माता साहिब कौर नगर से निकलती वापस भीमराव नगर में समाप्त हुईl शोभायात्रा में परमजीत हीरा, अशोक कुमार गोमा , बलवीर चुंबर, लखविंदर सिंह सोनू, ठेकेदार जयपाल सिंह, कमल भाटिया, कमलजीत सिंह, दिनेश कुमार, डोगर राम, राकेश चंद्र, परमजीत, सतपाल, सुखदेव सिंह, सुखचैन सिंह, कुलविंदर सिंह इंदा, इंद्र कुमार, दिनेश कुमार बिक्कू, शीतल कुमार, लकी कुमार, दलजीत कुमार, ग्रंथि दलजीत सिंह, के अलावा पूर्व विधायक तरलोचन सिंह, चौधरी मोहनलाल, भाजपा नेता रामकिशन जाखू, मनजिंदर मोहन बॉर्बी, सागर अरोड़ा मीनू अरोड़ा, तलविंदर कौर रणजीत सिंह, बंगा के विधायक डॉ एसके सुखी, पाच अजीत भाटिया पार्षद जसविंदर सिंह, जितेंद्र कौर, कीमती सदी, परमजीत राय, कविता अब्बी, नरेंद्र जीत, सर्वजीत, मोनिका बलिया, बंदना कुमारी, परमजीत, कश्मीर कौर, परमजीत सिंह राय, कांग्रेस नेता जेडी ठाकुर, हरीश बजाज, गोगी रावण, सुरेंद्र कुमार विजय हंस, सिकंदर खान, अमृतसरिया, राजकुमार, रमन कुमार, सोहनलाल, सोडी, के अलावा आम आदमी पार्टी से इंचार्ज बंगा कुलजीत सिंह सरहाल, इंद्रजीत सिंह , बलिहार सिंह, पंडित प्रदीप शर्मा, प्रोफेसर जगदीश, हरिपाल, निर्मल कुमार, प्रवीण गोगी, मनजीत कौर, निर्मला देवी, सुभाष रानी, पालो बैंस, उषा रानी, बलविंदर कौर, कमल कलसी, बिट्टू कमल, नगर कीर्तन में शामिल रहेl

इन स्थानों पर हुआ नगर कीर्तन का स्वागत

श्री गुरु दास महाराज के प्रकाश पर्व पर निकाली गई शोभायात्रा का पहला स्वागत सिद्ध मोहल्ला में लोगों ने फूल वर्षा करके की! इसके बाद मॉडल टाउन में रविंदर कौर, सोनू, तिलकराज, निर्मल सिंह की टीम ने फूल वर्षा करके नगर कीर्तन का स्वागत किया तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे नतमस्तक हुए! गढ़शंकर चौक पर नगर कीर्तन का स्वागत सागर और अरोड़ा मीनू अरोड़ा सुखविंदर कौर सुखविंदर सिंह नरेंद्र भूषण पंडित श्याम लाल मौर्या ने किया! गुरु तेग बहादुर गेट पर शोभायात्रा का स्वागत मनजिंदर मोहन बॉबी, कीमती सदी, जितेंद्र, सुरेंद्र कुमार, परमजीत सिंह गौड़, अश्वनी कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता ने किया! इसके बाद पुरानी पंजाब नेशनल बैंक के पास शोभा यात्रा का स्वागत परमजीत राय, रामकिशन जाखू, सुरेंद्र कुमार, अरुण राम, रुोनकी राम, परमजीत कौर कृपाल सिंह, रेलवे स्टेशन रोड पर सुभाष कुमार, सुरेश शर्मा, पंडित विक्रम कुमार, ने नगर कीर्तन का स्वागत कियाl बंगा बस स्टैंड के पास सचिन, अरुण, सिकंदर सुरेंदर, डीजे हंस, सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान बूटा राम अटवाल, ने मिलकर कियाl सेंट्रल पब्लिक स्कूल के पास अकाली दल ने नगर कीर्तन का स्वागत किया स्वागत करने वालों में डॉ एसके सुखी, दीपक, प्रवीण बंगा, जसविंदर कौर, हरजिंदर सिंह, अशोक भाई, प्रदीप, जयपाल सुंडा, अजीत सिंह,सोहनलाल, जीत भाटिया, जसविंदर सिंह मान, बबलू, ने मिलकर कियाl श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व के संबंध में पट्टी में बंगा में भव्य स्वागत किया गया तथा संगत को लंगर खिलाया गयाl

इन स्थानों पर लगे लंगर श्री गुरु दास महाराज के प्रकाश पर्व के संबंध में गढ़शंकर रोड, बस स्टैंड, रविदास चौक, मोहल्ला सिद्ध, मोहल्ला संतोष नगर, करन रोड, बाबा गोला पार्क, पट्टी मसंदा, मैं लगाया गयाl

एक भजन मंडलियों ने किया रविदास महाराज की वाणी का प्रचार प्रसार

श्री गुरु दास महाराज के प्रकाश पर्व के संबंध में बंगा में निकाले गए भव्य नगर कीर्तन के दौरान महाराज श्री गुरु रविदास महाराज के चित्र के साथ देखनेयोग्य था! इसके अलावा अंजान भजन मंडली लकी गायक के नेतृत्व में गुरु रविदास महाराज के भजन प्रस्तुत किएl इसके साथ ही डा.अंबेडकर यूथ क्लब के भजन शीतल कुमार ने भजन मीरा के मार्गदर्शन ने कर दिया कमाल… पेश करके संगत को रविदास मय कर दियाl इसके अलावा महिला सिद्ध भजन मंडली के गायक दिनेश कुमार टिंकू ने वी भजन प्रस्तुत कीजिए,l नगर कीर्तन में भारी संख्या में संत बल्ले बल्ले डेरे के समर्थकों ने भी हिस्सा लियाl

ये भी पढ़ें :75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान

ये भी पढ़ें : किन्नरों की मनमानी राशि लेने से परेशान लोगों ने व्यापार मंडल में दी शिकायत

ये भी पढ़ें : खेतीहर मजदूरों को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र

Connect With Us: Twitter Facebook