Aaj Samaj (आज समाज), Shri Ramlila Parishad, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्री रामलीला परिषद प्रांगण में दयाशंकर तिवारी एवं राम अवतार शास्त्री की अध्यक्षता में आम सभा की बैठक संपन्न हुई । जिसमें मुख्य रुप से इस वर्ष होने वाली रामलीला मंचन की तैयारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पार चर्चा की गई।

नई कार्यकारिणी का गठन, रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू

बैठक में सभी ने अपने सुझाव रखे और सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। परिषद के कार्यवाहक प्रधान अमित मिश्रा को भाजपा का जिला महामंत्री बनाए जाने पर सभी ने उनको बधाई दी और परिषद प्रधान दिनकर बोहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने सभी से निवेदन किया कि इस वर्ष भी गत वर्ष की भांति सभी कलाकारों द्वारा मिलकर रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा । इस दौरान परिषद के संरक्षक अनिल कौशिक, प्रबंधक राजेश लावनियां, कार्यकारी प्रधान अमित मिश्रा ने भी अपने सुझाव रखे। इस वर्ष रामलीला मंचन के लिए प्रमोद तिवारी को निर्देशक, विकास तिवारी कलाकार प्रधान, कुलदीप कानोडिया को सह निर्देशक नियुक्त किया गया।

इस बैठक में रामलीला परिषद की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें चेतन प्रकाश गौड़, दयाशंकर तिवारी, घीसाराम सैनी, राम अवतार शास्त्री, अनिल कौशिक, राजेश लावनियां प्रबंधक, रामचंद्र जांगड़ा वरिष्ठ उपप्रधान, दिनेश मेहता उप प्रधान, गिरीश कनोडिया संगीत निर्देशक, सचिव सुभाष तिवारी, सह सचिव राजेंद्र पॉपली, कोषाध्यक्ष अनिल सेठ, मंच संचालन अरविंद जांगड़ा, सलाहकार प्रवीण गौड़, सतीश श्रवण, तकनीकी प्रबंधक अशोक जांगड़ा, रूप सज्जा प्रबंधक अजय कानोडिया, स्टोर इंचार्ज शरद कनोडिया, सहायक प्रबंधक सुनील यादव, सह कोषाध्यक्ष गिरधर कानोडिया, ऑडिटर राजेश बोहरा, मंच सलाहकार विजय सैनी, प्रदीप सेन, भोपा व कार्यकारी सदस्य सोहन टैनी, सुरेश पंचोली, सत्यकाम कानोरिया, अरुण खोरीवाला, सज्जन खोरीवाला, अभिषेक डागर, कमल यादव, अतुल, दिनेश, सचिन अग्रवाल, पुनीत आदि इन सभी को कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़ें : Free Health Checkup : ताजपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

यह भी पढ़ें : Election of the new executive of the association : सरकारी और अर्ध सरकारी चालकों ने उठाई सरकार से पक्का करने की मांग

Connect With Us: Twitter Facebook