Shri Ramlila Parishad : रामायण केवल कल्पना नहीं हमारे संस्कारों का मूलभूत आधार- डॉ. भूप सिंह

0
229
 रामलीला परिषद के रंगमंच पर कोप भवन की लीला का मंचन करते कलाकार।
 रामलीला परिषद के रंगमंच पर कोप भवन की लीला का मंचन करते कलाकार।
  • भगवान राम के जीवन से लें प्रेरणा- वेदप्रकाश गोयल

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Ramlila Parishad, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्री रामलीला परिषद के भव्य राजाराम पालडी रंगमंच पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक पद से सेवानिवृत्त डॉ. भूप सिंह यादव व निस्वार्थ सेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदप्रकाश गोयल ने कोप भवन और राम वनवास की लीला का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर उन्होंने रामलीला के श्रेष्ठ मंचन पर अपनी ओर से सभी कलाकारों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ. भूप सिंह ने कहा कि रामायण केवल कल्पना नहीं अपितु हमारे संस्कारों का मूलभूत आधार है। उन्होंने रामलीला परिषद के बेहतरीन कार्यों के लिए परिषद परिवार को बधाई दी। अध्यक्षता कर रहे वेद प्रकाश गोयल ने कहा कि हम सबको मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये।

परिषद के रंगमंच पर कोप भवन और राम वनवास की बेहतरीन लीला का मंचन

रामलीला परिषद के राजाराम पालड़ी रंगमंच पर केकई के अभिनय में रंगमंच की प्रख्यात कलाकार रुबिया भारती ने अपने जानदार अभिनय से बुराई के प्रतीक केकई के चरित्र को मंच पर जीवंत कर दिया वहीं दशरथ के अभिनय में नगरपालिका के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ कलाकार रामचन्द्र जांगड़ा के अभिनय का जादू भी दर्शकों के सर पर चढ़कर बोला। कोप भवन की लीला में कवि सुरेश मक्कड़ द्वारा लिखित युगल एवम् एकल गीत ने धूम मचा दी। वहीं राम वनवास की पृष्ठभूमि ने सुंदर-सुंदर गीत और संवाद अदायगी से माहौल को राममय बना दिया। राम के वन जाने की खबर सुनकर लक्ष्मण जी के जानदार संवादों ने अपने अभिनय के साथ न्याय किया।

राम और सीता के सुंदर गीत अदायगी और संवादों ने साबित कर दिया कि एक अच्छा कलाकार अपनी अमिट छाप अवश्य छोड़ता है। राम के अभिनय में रवि सैनी, लक्ष्मण के अभिनय के चंद्रमोहन, सीता के अभिनय में पंकज यदुवंशी, सुमन्त के अभिनय में अतुल लामड़ीवाल, मंथरा के अभिनय में विकास तिवाड़ी, कौशल्या के अभिनय में विक्की प्रजापत, नगरवासी बने गिरीश कनौड़िया, बिट्टू सैनी, सुनील भोपा, पुनीत भारद्वाज, हर्ष ने अपने-अपने किरदारों को मंच पर जीवंत कर दिया।

इस अवसर पर परिषद के संरक्षक चेतनप्रकाश गौड़, दयाशंकर तिवाड़ी, अनिल कौशिक, प्रधान दिनकर बोहरा, कार्यकारी प्रधान अमित मिश्रा, कवि सुरेश मक्कड़, सुरेश लावणिया, परिषद के वरिष्ठ कलाकार घीसाराम सैनी, सतीश पाटोदिया, दिनेश गोयल, मुकेश शर्मा नांगल सिरोही, महेश जोशी, मुकेश झूकिया, जुगल राजस्थानी, सोहन टैनी, सुभाष लावण सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Connect With Us: Twitter Facebook