गुरदासपुर: चंद्रभान में श्री रामलीला झंडा पूजन करवाया

0
501
गगन बावा, गुरदासपुर:
गांव चंद्रभान में गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास कमेटी की ओर से रामलीला का झंडा पूजन करवाया गया और रामलीला की रिहर्सल की शुरुआत की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान बलदेव राज, सुखदेव सिंह, मनदीप राज, राजेश राज, जसविंदर सिंह, टिंकू, सुरेश कुमार, साहब सिंह, रणजीत कुमार, दीपक और पिंटू ने बताया कि पिछले साल कोरोना माहमारी के कारण रामलीला नहीं हो पाई थी और इस साल कमेटी ने फैसला किया है कि सरकार के निर्देशों के अनुसार गांव में रामलीला कराई जाएगी। रामलीला इस इलाके के 10 गांव के लिए काफी महत्व रखती है। उन्होंने बताया कि रामलीला के कलाकार आज से ही अपने रिहर्सल में जुट गए हैं। उन्होंने बताया गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास क्लब कलाकारों की सहायता कर रहा है।