Shri Ramlala Ki Murti Pran Pratishtha : विकास नगर की गली नं. 25 की सेवा बस्ती में लोगों को मिठाई एवं 5-5 दीपक की किट बांटी 

0
270
Shri Ramlala Ki Murti Pran Pratishtha
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Ramlala Ki Murti Pran Pratishtha,पानीपत : 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अंतर्गत शनिवार को दशहरा कमेटी सनौली रोड एवं सेवा भारती ने संयुक्त रूप से एन.एफ.एल. के नजदीक विकास नगर की गली नं. 25 की सेवा बस्ती में लोगों को मिठाई एवं 5-5 दीपक की किट दी, जिससे कि ये लोग भी 22 जनवरी को इस विशेष दीपावली पर अपना घर रोशन कर सके एवं खुशियां मना सकें। इसके अतिरिक्त दशहरा कमेटी प्रधान रमेश माटा ने 21 जनवरी को स्काईलार्क से गुरूद्वारा डेरा बाबा जोध सचियार तक जाने वाली शोभायात्रा के लिए भी आमंत्रित किया। इस अवसर पर विक्रम मलिक, सुरेश गांधी, धीरज बांगा, तिलक राज छाबड़ा, लीला कृष्ण भाटिया, विजय चौधरी, कृष्ण शर्मा, स्वप्निल जुनेजा, अमित तनेजा आदि उपस्थित रहे।