• बच्चों के द्वारा बनाई गई शिव पार्वती विवाह की मनमोहक झांकियां

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Ramkatha, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर के रेलवे रोड़ पर स्थित दीवान कॉलोनी के श्रीराम कालेज आफ एजुकेशन शिक्षण संस्थान में श्री राधाबल्लभ सेवा परिवार समिति एवं समस्त भक्तों की ओर से चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के तीसरे दिन बुधवार को वृंदावन धाम से पधारे आचार्य योगेश जी महाराज के द्वारा शिव पार्वती विवाह की कथा का वर्णन किया गया तथा इस अवसर पर मास्टर अमरसिंह सोनी के निर्देशन में बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियां भी बनाई गई। इससे पूर्व उन्होंने सती चरित्र, राजा दक्ष की कथा, सती का पार्वती अवतार, शिव प्राप्ति के लिए सती की तपस्या आदि प्रसंग सुनाए गए।

शिव पार्वती की कथा का वर्णन करते हुए गुरु जी ने बताया कि पूर्व जन्म में भी पार्वती ने शिवजी को प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की थी इसलिए अगले जन्म में भी शिव पार्वती का विवाह हुआ और दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। भगवान शंकर दूल्हा बनकर दक्ष राजा के यहां भूत प्रेतों की बारात लेकर पहुंचे व सभी महिलाओं ने मंगल गीत गाए और विवाह की खुशियां मनाई गई ।

इस कार्यक्रम के यजमान श्रीराम कॉलेज आफ एजुकेशन के चेयरमैन व कथा प्रबंधक डॉक्टर सुकेश दीवान एवं बबीता दीवान सपरिवार थे जबकि पूजा का कार्य आचार्य त्रिलोक शर्मा के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार से करवाया गया।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद सरिता राठी, प्रतिनिधि संजय राठी, बाबा गुदड़िया गौशाला उप प्रधान जुगल किशोर राजस्थानी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, सुभाष झूकिया, एडवोकेट मनीष दीवान, स्वाति दीवान, मक्खनलाल बचीणी, कमलेश बचीणी, नितिन राजस्थानी, राजेश दीवान, रतन राठी, सुरेश शर्मा, नरेश दीवान, रेणु दीवान, ममता राजस्थानी, रीना झूकिया, सुशीला, शशी राठी, कमला राठी, तारामणि बुचावास, शारदा देवी सहित अनेक रामभक्त उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Nawanshahr CIA Staff : नवांशहर पुलिस ने 10 पिस्टल के साथ गढ़शंकर निवासी वलकरण सिंह किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  : Public Welfare Policies :नायब तहसीलदार ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook