12 जनवरी से श्री रामकथा का आयोजन

0
347
Shri Ramkatha organized from 12th January
Shri Ramkatha organized from 12th January
  • कोका बंगड़ी स्थित नत्थू वाली माता के पास नामदेव धर्मशाला में होगी श्री रामकथा

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
शहर के कोका बंगड़ी स्थित नत्थू वाली माता के पास नामदेव धर्मशाला एवं आंगनवाड़ी केंद्र में दिनांक 12 जनवरी 2023 बृहस्पतिवार से 20 जनवरी 2023 तक श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। श्री धाम अयोध्या से पधारे आचार्य पंडित शिवराम शास्त्री के श्री मुख से कथा वाचन होगा। बृहस्पतिवार को प्रातः 10:00 बजे गाजे-बाजे के साथ भव्य मंगल कलशयात्रा निकाली जाएगी।

प्रभु भक्ति मानव के जीवन के लिए अमृत समान

आचार्य पंडित शिवराम शास्त्री ने श्री रामकथा के आध्यात्मिक पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि राम कथा परमात्मा की वाणी है, इससे जीवन की दशा और दिशा दोनों ही ठीक हो जाती हैं। परमात्मा में अटूट विश्वास ही मानव को परमात्मा के करीब ले जाता है। उन्होंने श्री राम कथा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रभु भक्ति मानव के जीवन के लिए अमृत समान है। उन्होंने बताया कि नामदेव धर्मशाला परिसर में 12 से 20 जनवरी तक दोपहर 01:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक प्रतिदिन श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ उठाएं।

ये भी पढ़ें : बेरोजगारों की बारात का न्योता देने महेंद्रगढ़ पहुंचे नवीन जयहिंद

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook