400वें प्रकाश उत्सव पर बेहतर सेवा के लिए श्री रामा कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट सम्मानित

0
373
400वें प्रकाश उत्सव पर बेहतर सेवा के लिए श्री रामा कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट सम्मानित
400वें प्रकाश उत्सव पर बेहतर सेवा के लिए श्री रामा कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट सम्मानित
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (Shri Rama Krishna Charitable Trust honored) श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश उत्सव पर उपायुक्त सुशील सारवान, सांसद संजय भाटिया व मेयर अवनीत कौर द्वारा श्री रामा कृष्ण चैरिटबल ट्रस्ट को बेहतर सेवा के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के प्रधान राकेश भयाना ने बताया कि धन धन बाबा जोध सचियार के आशीर्वाद से सम्मान मिला है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट को मीठे चावलों की सेवा मिली थी। प्रधान ने कहा कि ट्रस्ट को बाबा जी के आशीर्वाद से सरकार व प्रशासन के माध्यम से सेवा करने का मौका मिला था। जिसमें डेरा बाबा जोध सचियार की लंगर टीम ने गुरु का प्रसाद बनाने ने सहयोग किया।

 

400वें प्रकाश उत्सव पर बेहतर सेवा के लिए श्री रामा कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट सम्मानित
400वें प्रकाश उत्सव पर बेहतर सेवा के लिए श्री रामा कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट सम्मानित
ट्रस्ट पिछ्ले 14 साल से अधिक समय से सामाजिक कार्य कर रहा है
प्रधान राकेश भयाना ने बताया कि ट्रस्ट पिछ्ले 14 साल से अधिक समय से सामाजिक कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि मीठे चावलों की सेवा में प्रवीण ठाकुर, कमल भयाना सुरजीत सिंह भयाना, राकेश वर्मा, मुस्कान भयाना, साहिल जुनेजा, सौरभ अजित चुघ, रतनलाल, अरविंद समालखा व परिवार के सभी सदस्यों ने सेवा कर गुरु से आशीर्वाद लिया। ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने मिलजुल कर आगे भी समाजिक कार्यों को जारी रखने का फैसला लिया सभी सदस्यों ने गुरु तेग बहादुर के चार से प्रकाश पर्व पर सभी प्रशासनिक अधिकारियों का भी तहे दिल से धन्यवाद किया।
ये भी पढ़ें : करनाल में कांग्रेस का कान खोलो प्रदर्शन, तालाबंदी का अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में क्यों हुई बिजली गुल, गहराएगा संकट, ये हैं कारण