Aaj Samaj (आज समाज),Shri Ram Vigraha Prana Pratistha Ceremony, पानीपत : दशहरा कमेटी सनौली रोड की ओर से 22 जनवरी को श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर धूमधाम से दिवाली मनाई जाएगी। कमेटी की ओर से झुग्गी-झोपड़ियों में भी दिवाली मनाने के लिए दीप भेंट किये जायेंगे। यह निर्णय दशहरा कमेटी की धन्यवाद बैठक में लिया गया। रविवार को रघुनाथ धाम में दशहरा कमेटी सनौली रोड की जनरल बैठक प्रधान रमेश माटा की अध्यक्षता में श्री हनुमान चालीसा के पावन पाठ से शुभारम्भ हुई। बैठक में सर्वप्रथम 2023 में दशहरा पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने में सहयोग के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया। इसके पश्चात प्रधान रमेश माटा ने बताया कि 21 जनवरी को स्काईलार्क से गुरुद्वारा जोध सचियार तक विशाल श्री राम शोभायात्रा श्री सनातन धर्म संगठन के तत्वावधान में धूमधाम से निकाली जायेगी।
शोभायात्रा का दशहरा कमेटी की ओर से भी भव्य स्वागत किया जाएगा। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का रघुनाथ धाम में विशाल स्क्रीन पर सीधा प्रसारण भक्तों को दिखाया जाएगा और शाम को 4 से 7 बजे तक सत्संग व दीपोत्सव के साथ विशाल भण्डारा किया जाएगा। प्रधान रमेश माटा ने बताया कि पानीपत में भी अयोध्या जैसे भव्य कार्यक्रम सभी संस्थाओं द्वारा किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि दशहरा कमेटी की ओर से 22 जनवरी को दिवाली पर्व मनाने के लिए सभी सदस्यों को हनुमत ध्वज दिए गए और दीपोत्सव के लिए सभी झुग्गी झोपड़ियों में 5-5 दीप दिए जायेंगे ताकि वो भी राम जी के आने की खुशी में शामिल हो सकें।
उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसको लेकर जल्द ही बैठक का आयोजन किया जाएगा। श्री सनातन धर्म संगठन के पुनः प्रधान निर्वाचित होने पर कृष्ण रेवड़ी का पगड़ी पहनाकर व पटका पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पुरूषोत्तम शर्मा, विरेन्द्र सोनी, गजेन्द्र सलूजा, वेद बांगा, चिमन सेठी, देवेन्द्र रेवड़ी ने भी 22 जनवरी को पूरे शहर को राममय बनाने के लिए अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर तिलक राज छाबड़ा, अशोक नारंग, महेन्द्र पसरीचा, सन्दीप दुआ, लीला कृष्ण भाटिया, रमन पाहवा, कैलाश लूथरा, बसंत लाल रामदेव, श्याम सुन्दर बतरा, हरीश मक्कड़, तरूण छौक्करा, युद्धवीर रेवड़ी, किशन लाल शर्मा, स्वप्निल जुनेजा, विजय चौधरी आदि उपस्थित थे।