Shri Ram Shobhayarta : शोभायात्रा को लेकर पानीपत में उमंग और हर्षोल्लास का वातावरण

0
181
Shri Ram Shobhayarta
  • दीवारों और पिलरों पर पेंटिंग शुरू

 

Aaj Samaj (आज समाज),Shri Ram Shobhayarta, पानीपत : रविवार को निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर पानीपत में उमंग और हर्षोल्लास का वातावरण बनता जा रहा है। दीवारों और पिलरों पर पेंटिंग शुरू कर दी गई है। दीवारों पर होने वाली पेंटिंग से जहां वातावरण राममय बनता जा रहा है, वहीं साफ सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। पिलरों पर की जा रही थ्री डी पेंटिंग से एक अलग ही नजारा बनता जा रहा है। भगवान राम के आराध्य भगवान शिव के साथ-साथ हनुमान की पेंटिंग से पूरा माहौल धार्मिक बनता जा रहा है। पानीपत में होने वाली इस ऐतिहासिक शोभायात्रा को लेकर सब संस्थाओं के प्रतिनिधि जी जान से जुटे हुए हैं।

 

 

Shri Ram Shobhayarta

 

खान-पान के लिए करीब 60 स्टाल लगाए जाएंगे

स्काई लार्क टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स से लेकर डेरा बाबा जोध सचियार तक संस्थाएं सेवाओं के लिए स्वयं आगे आई हैं और संस्थाओं द्वारा लोगों के खान-पान के लिए करीब 60 स्टाल लगाए जाएंगे, जिन में आगंतुक पानी, चाय के साथ-साथ अन्य सामान भी ले सकेंगे। सांसद संजय भाटिया द्वारा सभी संस्थाओं को एक मंच पर लाने की पहल की चहुं ओर प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने व्यक्तिगत रुचि लेकर सभी संस्थाओं को इकट्ठा किया और इस कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। इस ऐतिहासिक यात्रा में पूरा जीटी रोड बिजली की लड़ियों से जगमग होगा। शोभा यात्रा को धार्मिक और भक्तिमय बनाने के लिए सभी संस्थाएं कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। विश्व प्रसिद्ध सूफी गायक कैलाश खेर की प्रस्तुति अपने आप में इस कार्यक्रम में अमिट छाप छोड़ेगी। उनके कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए ऊपरगामी पुल के नीचे बनाए जाने वाले मंच के सामने ही कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है। जिससे यह कार्यक्रम और अधिक आकर्षक बनेगा।

यह भी पढ़ें  : Road Safety Month 2024 : होशियारपुर जिला ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूक किया वाहन चालक तथा आमजन

यह भी पढ़ें  : Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला

Connect With Us: Twitter Facebook