Aaj Samaj (आज समाज),Shri Ram Shobha Yatra, पानीपत : पानीपत की सैकड़ों संस्थाओं ने श्री राम शोभा यात्रा में स्वागत मंच लगाने का निर्णय लिया। इन संस्थाओं की बैठक राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने बस स्टैंड के नजदीक आयोजित की गई। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजिक समन्वयक विकास गोयल ने कहा कि 21 जनवरी पानीपत के लिए एथियासिक दिन होगा। जब इतनी बड़ी जन सहभागिता के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी। पानीपत के सभी वार्डों से आरडब्ल्यूए, शैक्षणिक और सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं इस यात्रा में स्वागत के लिए आगे आ रही है। युवा नेता चांद भाटिया ने कहा कि पानीपत में श्री राम के जयकारों की गूंज हर घर से आ रही है, जिसके सुखद परिणाम आएंगे व भारत देश मजबूत बनेगा। एसडी एजुकेशन सोसायटी के अनूप गर्ग ने कहा पूरे देश में राम जी का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में पानीपत में एक कदम आगे बढ़ कर काम किया। राहुल विज ने कहा कि आज पूरे पानीपत की संस्थाओं ने एकजुट होकर पानीपत एक है के नारे को बुलंद किया। महेश थरेजा ने कहा कि पानीपत के 2.5 किलोमीटर का रास्ता अनुपम व दर्शनीय होगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर बृज रानी शर्मा, इंदु कुकरेजा, ओपी मिगलानी, टोनी जैन, प्रवीण जैन, मोना शर्मा, राजू शर्मा, अशोक कैलाशी, चमन गुलाटी, मनन सिंगला, राहुल प्रजापति आदि मौजूद थे।.युवा संस्था, गणेश मराठा मंडल, पावर ऑफ यूनिटी, श्री महावीर लोक संस्था, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, शिरड़ी साई सेवा समिति, न्यू जगन्नाथ विहार एसोसिएशन, मानव सेवा समिति, गोपी संकीर्तन, श्री हीरानंद मक्कड़, पानीपत पंचायत शमशान भूमि, बाबा मुराद शाह सेवा समिति, मनन सिंगला पालिका बाजार, इंडियन वूमेन एसोसिएशन, श्री महावीर मंदिर सभा बस स्टैंड, जन सेवा दल, सरस्वती वूमेन एसोसिएशन, इंडियन वूमेन ओलंपिक, हनुमान मंदिर पटेल नगर, श्री महावीर सेवा दल, आई एच एम पानीपत, मिट्ठन दी मिठाइयां, प्रजापत दक्ष समिति, धोबी समाज ,वृंदावन ट्रस्ट पानीपत, सबको रोशनी, जन विकास समिति , असंध रेथ युवा संस्था, शिव बाबा की रसोई, श्री वीरता परम् हंस कुटिया, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, सीनियर सिटीजन काउंसिल, पानीपत थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी, निफा, ग्रीन पार्क, फ्लाइंग क्लब, कृष्णपुरा वेलफेयर सोसाइटी, श्री सांयकाल रामलीला लईया सभा, आल इंडिया लईया बिरादरी, आई बी एजुकेशन इंस्टीट्यूशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Road Safety Month 2024 : होशियारपुर जिला ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूक किया वाहन चालक तथा आमजन
यह भी पढ़ें : Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला