आज समाज डिजिटल, बंगा:
श्री बिशन दास कोड़ा चैरीटेबल ट्रस्ट बंगा की ओर से श्री राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए एक करौड रूपये की धनराशि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जालंधर कार्यालय को प्रदान करनेवाले समाजसेवक वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वर्कर नंदकिशोर कोड़ा तथा उनकी पत्नी चंद रानी कोड़ा को बंगा में सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें : सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिला पुलिस ने बम निरोधक दस्ता मधुबन की टीम के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया Bomb Disposal Squad Madhuban Team

स्कूल बनाने के लिए 3 एकड़ ज़मीन भी की दान

दानवीर दम्पती को सम्मानित करने के लिए मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के अंत्रराष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक कुमार जी ,तथा विद्या भारती के उत्तर क्षेत्र के प्रभारी विजय कुमार नड्डा , क्षेत्रीय प्रचारक बलवीर जी , सांसद अविनाश राय खन्ना , दिल्ली संघ के सह प्रमुख सुमन चंद्रधीर , नरेंद्र कुमार जैन , संजीव भारद्वाज शामिल हुए । सभी सदस्यों ने श्री नंदकिशोर कौडा की सेवा भावना की प्रशंसा की । नंदकिशोर कोड़ा समिति की ओर से विद्या भारती को गंगा में स्कूल बनाने के लिए 3 एकड़ ज़मीन भी दान में दी गई ।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे उपस्थित

इस मौके पर पंजाब के पूर्व मंत्री तीक्षण सूद , गुलशन बडयाल , गुररकेश, मोहनसिंह पालेआल, भाजपा के जिलाध्यक्ष पूनम माणक , डॉ धीर नवांशहर , सुशील कुमार अग्रवाल डिंपल भारद्वाज ,सुदेश , सुदर्शन नागी , सीमा अरोड़ा , शिवांगी , दत्त बलवीराज शर्मा , के अलावा बंगा ,नवांशहर,फगवाड़ा लुधियाना ,रोपड, से विश्व हिन्दू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें : कैथल में आए 2 कोरोना के केस, कैथल जिले में 17 लाख 30 हजार 155 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण DC Pradeep Dahiya

यह भी पढ़ें : 6 किलो हेरोईन तथा 32 लाख की नकदी बरामद, आरोपी फरार 6 kg Heroin And 32 Lakh Cash Recovered

Connect With Us : Twitter Facebook