Shri Ram Katha Mahendragarh: नौ दिवसीय श्री रामकथा के दूसरे दिन सुनाया नारद मोह का प्रसंग

0
259
नारद मोह की कथा का वर्णन करते आचार्य योगेश जी महाराज।
नारद मोह की कथा का वर्णन करते आचार्य योगेश जी महाराज।

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Ram Katha Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्थानीय दीवान कॉलोनी में श्रीराम कालेज आफ एजुकेशन के प्रांगण में श्री राधाबल्लभ सेवा परिवार समिति एवं समस्त भक्तों की ओर से चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन मंगलवार को वृंदावन धाम से पधारे आचार्य योगेश जी महाराज के द्वारा नारद मोह की कथा सुनाई गई।

इस कार्यक्रम के यजमान श्रीराम कॉलेज आफ एजुकेशन के चेयरमैन व कथा प्रबंधक डॉक्टर सुकेश दीवान एवं बबीता दीवान सपरिवार थे जिन्होंने विधिवत व्यास जी का पूजन करवाया।

नारद मोह की कथा का वर्णन करते हुए गुरु जी ने बताया कि अपनी तपस्या से अप्सराओं और कामदेव को परास्त करने के अभिमान में नाराज मुनि भगवान विष्णु के सामने घमंड भरी बातें करते हैं। नारद के अभिमान को नष्ट करने के लिए भगवान एक काल्पनिक लोक का निर्माण करके वहां की राजकुमारी विश्व मोहिनी का स्वयंवर करवाते हैं।

नारद जी विश्वमोहिनी पर मोहित हो जाते हैं और उनसे विवाह करने के लिए नारायण से उनका हरि रूप मांगते हैं । देवऋषि नारद के कथन अनुसार भगवान उन्हें हरी रूप यानी वानर का रूप प्रदान कर देते हैं जिसके कारण स्वयंवर में उनका मजाक बन जाता है । इसके बाद विश्वमोहनी स्वयंवर की शर्त के मुताबिक भगवान श्रीहरि से विवाह कर लेती है । इस बात से नाराज होकर नारद जी अपने इष्ट भगवान नारायण को श्राप देते हैं कि उन्हें भी धरती पर मनुष्य रूप में आना पड़ेगा और वानर ही उनकी सहायता करेंगे।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद सरिता राठी, प्रतिनिधि संजय राठी, बाबा गुदड़िया गौशाला उप प्रधान जुगल किशोर राजस्थानी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, सुभाष झूकिया, एडवोकेट मनीष दीवान, स्वाति दीवान, मक्खनलाल बचीणी, कमलेश बचीणी, नितिन राजस्थानी, राजेश दीवान, रतन राठी, सुरेश शर्मा, नरेश दीवान, रेणु दीवान, ममता राजस्थानी, रीना झूकिया, सुशीला, शशी राठी, कमला राठी, तारामणि बुचावास, शारदा देवी सहित अनेकों श्रद्धालु उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Bharatiya Kisan Union: शहीद किसानों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता : रतनमान

यह भी पढ़ें  : Public Welfare Policies :नायब तहसीलदार ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook