Shri Ram Katha Mahendragarh : श्री राम कथा के तीसरे दिन सुनाई राम जन्म की कथा

0
332
अरविंद जी महाराज से सपरिवार आशीर्वाद लेते यजमान डाक्टर संजीव जेरपुरिया।
अरविंद जी महाराज से सपरिवार आशीर्वाद लेते यजमान डाक्टर संजीव जेरपुरिया।

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Ram Katha Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्थानीय सब्जीमंडी के नजदीक स्थित कमला भवन धर्मशाला के प्रांगण में श्री राम प्रचार मंडल महेंद्रगढ़ द्वारा आयोजित 7 दिवसीय श्रीराम कथा के तीसरे दिन शनिवार को इलाहाबाद प्रयागराज से पधारे कथा वाचक श्री अरविंद जी महाराज के द्वारा राम जन्म की कथा का वर्णन किया गया जिसमें नन्हे बालक खुसाल परतापुरिया ने राम जन्म की झांकी में राम का अभिनय किया।

इस कार्यक्रम के यजमान डाक्टर संजीव जेरपुरिया सपरिवार थे सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था डाक्टर पूर्णमल गोयल की तरफ से हुई।

राम जन्म की कथा का वर्णन करते हुए गुरु जी ने बताया कि राजा दशरथ ने गुरू वशिष्ठ एवं ऋंगी ऋषि को बुलवाकर संतान प्राप्ति हेतु पुत्रेष्ठी यज्ञ करवाया। राजा ने यज्ञ के प्रसाद (खीर) को अपने महल में ले जाकर तीनों रानियों को वितरित किया जिससे वे गर्भवती हो गई ।

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को दशरथ की बड़ी रानी कौशल्या के गर्भ से नीलवर्ण, चुंबकीय आकर्षण वाले, अत्यंत तेजस्वी बालक राम का जन्म हुआ । इसके पश्चात शुभ नक्षत्र और शुभ घड़ी में महारानी कैकई को एक तथा रानी सुमित्रा के दो बालक पैदा हुए । राम जन्म की खुशी में देवता लोग आकाश मार्ग से पुष्प वर्षा करने लगे और अयोध्या नगरी में घर-घर बधाइयां बंटने लगी ।

इस अवसर पर मंडल के प्रधान अरविंद खेतान, संस्थापक सुनील गर्ग, दिनेश खोरीवाला, श्रीमोहन वशिष्ठ, रमेश परतापुरिया, कपिल परतापुरिया, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, अतुल कुमार दीवान, सुरेश खोरीवाला, संदीप खोरीवाला सहित मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Smart Diet Plan : खून की कमी दूर करने के लिए स्मार्ट डाइट प्लान : इन चीजों को बढ़ाए और इन से करें परहेज

यह भी पढ़ें : Sunny Deol Film ‘Gadar 2’ : धर्मेंद्र का बड़ा बयान : बोले- मेरे परिवार को कभी उसका ड्यू नहीं मिला, हमारा परिवार फैंस के प्यार के दम पर टिका हुआ है

Connect With Us: Twitter Facebook