आदर्श पथ पर चलने की प्रेरणा देती है श्री राम कथा : स्वामी राम सुमिरन दास

0
431
Shri Ram Katha gives inspiration to walk on the ideal path

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर के प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला सैनीपुरा में 9 दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। कथा के शुभारंभ पर बीते दिवस महिलाओं ने शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली। कथा के दूसरे दिन अयोध्या से पधारे स्वामी राम सुमिरन दास ने महिला पुरुषों को कथा का रसपान कराते हुए प्रभु श्रीराम के भक्त गोस्वामी तुलसीदास की रचनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि श्रीराम की लीलाओं का जो वर्णन तुलसीदास जी ने किया है उससे हमें प्रभु श्री राम की तरह मर्यादित होकर अपने जीवन के उत्तरदायित्व को निभाना चाहिए।

9 दिवसीय श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ

Shri Ram Katha gives inspiration to walk on the ideal path
कथावाचक ने कहा कि आज पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रचलन के कारण जिस प्रकार से भारतीय संस्कृति के मूल्यों पर प्रहार हो रहा है, उसी के परिणामस्वरूप आज हमारी युवा पीढ़ी तेजी से भ्रमित हो रही है। ऐसे में यदि भारतीय संस्कृति वेदों, पुराणों, ग्रंथों में बताए प्रेरणा प्रसंगों का प्रसार नहीं किया गया, तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम हमारी भावी पीढ़ी को भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विद्वान बनना आसान है। सुजान और महान बनना भी आसान है, लेकिन इंसान बनना कठिन है। श्री राम कथा आदर्श पथ पर चलने की प्रेरणा देती है। भगवान राम का चरित्र जहां एक ओर पारिवारिक रिश्तों की अहमियत को दर्शाता है। वहीं दूसरी ओर जाति-पाती के भेदभाव को मिटाकर मानव मात्र में सौहार्द की भावना जगाता है। इस मौके पर काफी संख्या में महिला श्रद्धालु उपस्थित रही।

 

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष