Shri Ram Katha में हुआ राम की बाल लीलाओं एवं ताड़का वध का वर्णन

0
145
भगवान राम की बाल लीला
भगवान राम की बाल लीला

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Ram Katha, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : स्थानीय करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला के प्रांगण में चल रही आठ दिवसीय श्री राम कथा के चौथे दिन शनिवार को इलाहाबाद से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक अरविन्द जी महाराज के द्वारा रामजन्म की बधाईयां, गुरू वशिष्ठ द्वारा राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का नामकरण तथा आश्रम में शिक्षा देना,भगवान राम की बाल लीला, अहिल्या उद्धार एवं ताड़का वध एवं यज्ञ रक्षा की कथा का वर्णन किया गया।

इस कार्यक्रम के आयोजक एवं यजमान हरिराम मेहता एवं सीतादेवी सपरिवार थे जबकि सुशील मेहता, महेश मेहता, दिनेश मेहता और देवेन्द्र मेहता के द्वारा भी व्यास गद्दी का पूजन करवाया गया।

इस अवसर पर अनेक भक्तगण उपस्थित

इस अवसर पर श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता, श्रीराम प्रचार मंडल के प्रधान अरविंद खेतान, कृष्ण कुमार मेहता, शिवरतन मेहता, बालकिशन धरसूंवाला, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, श्रीमोहन वशिष्ठ, कैलाश धरसूंवाला, मुरारी अग्रवाल, नरेन्द्र मेहता, विजय मेहता, महेन्द्र मेहता, प्रदीप मेहता, संजय मेहता, गिरीश कानौड़िया, रामप्रताप जांगिड़, सुनील कानौड़िया, विकास मेहता, बिशन सर्राफ, संदीप खोरीवाला, रामभगत, रवि खोरीवाला, सुरेश वर्मा, कृष्ण यादव, मोहनलाल जोशी, दिनेश अग्रवाल, धर्मवीर चिकना, नितेश शास्त्री, घीसाराम सैनी, राजेश सैनी सहित अनेक भक्तगण उपस्थित ।

Connect With Us : Twitter Facebook