Shri Ram katha : पांचवें दिन की रामकथा में हुआ रामजन्म एवं बाल लीलाओं का वर्णन

0
254
पांचवें दिन की रामकथा में हुआ रामजन्म
पांचवें दिन की रामकथा में हुआ रामजन्म
  • बच्चों ने प्रस्तुत की रामजन्म की मनमोहक झांकियां

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Ram katha, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर के रेलवे रोड़ पर स्थित दीवान कॉलोनी के श्रीराम कालेज आफ एजुकेशन शिक्षण संस्थान में श्री राधाबल्लभ सेवा परिवार एवं समस्त भक्तों की ओर से चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के पांचवे दिन शुक्रवार को वृंदावन धाम से पधारे आचार्य योगेश जी महाराज के द्वारा रामजन्म की कथा एवं रामजी की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मास्टर अमरसिंह सोनी के निर्देशन में बच्चों द्वारा रामजन्म की मनमोहक झांकियां भी बनाई गई।
इस कार्यक्रम के यजमान श्रीराम कॉलेज आफ एजुकेशन शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर सुकेश दीवान एवं श्रीमती बबीता दीवान से सपरिवार थे जबकि पूजा पाठ का कार्य आचार्य त्रिलोक शर्मा के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार से करवाया गया ।

रामजन्म की कथा का वर्णन करते हुए गुरु जी ने बताया कि अयोध्या नरेश राजा दशरथ के द्वारा पुत्रेष्ठी यज्ञ करवाने के बाद विष्णु भगवान प्रकट हुए और उन्होंने माता कौशल्या को चतुर्भुजी रूप दिखाकर बताया कि मैं शीघ्र ही आपके गर्भ से मनुष्य अवतार लेकर आ रहा हूं । पुत्रेष्ठी यज्ञ का प्रसाद ग्रहण करने के बाद माता कौशल्या को राम, सुमित्रा को लक्ष्मण तथा कैकई को भरत और शत्रुघ्न पैदा हुए । पूरी अयोध्या को सजाकर खुशियां मनाई गई और घर-घर दीपक जलाए गए। रामजन्म के अतिरिक्त गुरु जी ने प्रभु राम की बाल लीलाओं व कागभुशुण्डि पर राम कृपा आदि अनेक प्रसंग भी सुनाए।

इस अवसर पर पूर्व नपा प्रधान रीना बंटी, आदर्श रामलीला कमेटी प्रधान सुरेन्द्र बंटी, वार्ड पार्षद सरिता राठी, प्रतिनिधि संजय राठी, बाबा गुदड़िया गौशाला उप प्रधान जुगल किशोर राजस्थानी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी,सुभाष झूकिया, एडवोकेट मनीष दीवान, स्वाति दीवान, मक्खनलाल बचीणी, कमलेश बचीणी, नितिन राजस्थानी, राजेश दीवान, रतन राठी, सुरेश शर्मा, नरेश दीवान, रेणु दीवान, ममता राजस्थानी, रीना झूकिया, रामनिवास बचीणी, ऋषिराज सोनी, कैलाश धरसूंवाला, सुशीला, शशी राठी, कमला राठी, तारामणि बुचावास, शारदा देवी सहित अनेक रामभक्त उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Meri Pyaari Lado Abhiyan : लिंग अनुपात के प्रति जागरूकता के लिए डीसी मोनिका गुप्ता ने की मेरी प्यारी लाडो अभियान की शुरुआत

यह भी पढ़ें  : Narayan Seva Sansthan : नारायण सेवा संस्थान का दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह

Connect With Us: Twitter Facebook