Aaj Samaj (आज समाज), Shri Ram Katha, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्थानीय दीवान कॉलोनी के श्रीराम कालेज आफ एजुकेशन (प्रिंस वेंकट हॉल) में श्री राधाबल्लभ सेवा परिवार समिति एवं समस्त भक्तों की ओर से नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ आज 5 फरवरी सोमवार से हुआ तथा कथा से पूर्व एक कलशयात्रा भी निकाली गई जो दीवान कालोनी, रेलवे रोड़ एवं शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कथास्थल पर पहुंची।

इस कार्यक्रम के यजमान श्रीराम कॉलेज आफ एजुकेशन के चेयरमैन व कथा प्रबंधक डॉक्टर सुकेश दीवान एवं बबीता दीवान सपरिवार थे ।

धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि यह 9 दिवसीय श्रीराम कथा आज 5 फरवरी से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगी जिसमें वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य योगेश जी महाराज व्यासगद्दी पर विराजमान होकर भगवान श्रीराम की पावन कथा का वर्णन करेंगे। इस दौरान दीवान कॉलोनी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कथा से संबंधित मनमोहक झांकियां भी पेश की जाएगी।

आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि आज 5 फरवरी को कथा से पूर्व निकाली गई कलशयात्रा में 151 महिलाएं अपने दोनों हाथों में कलश लेकर बैंड बाजे के साथ झूमती हुई चल रही थी तथा कथा व्यास आचार्य योगेश जी महाराज भी हनुमान जी की झांकी के साथ घोड़ा बग्घी में बैठकर लोगों को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे ।

इस अवसर पर नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी, पार्षद सरिता राठी, प्रतिनिधि संजय राठी, बाबा गुदड़िया गौशाला उप प्रधान जुगल किशोर राजस्थानी, सुभाष झूकिया, एडवोकेट मनीष दीवान, स्वाति दीवान, राजेश दीवान, नरेश दीवान, रेणु दीवान, ममता राजस्थानी, रीना झूकिया, सुशीला, शशी राठी, कमला राठी, कमलेश बचीणी, तारामणि बुचावास, शारदा देवी सहित अनेक रामभक्त उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Shattila Ekadashi Vrat Katha : षटतिला एकादशी, जानिए व्रत कथा और महत्व

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook