Aaj Samaj (आज समाज), Shri Ram Katha , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : स्थानीय सब्जीमंडी के नजदीक स्थित कमला भवन धर्मशाला के प्रांगण में श्री राम प्रचार मंडल महेंद्रगढ़ द्वारा आयोजित 7 दिवसीय श्री राम कथा के चौथे दिन रविवार को इलाहाबाद प्रयागराज से पधारे कथावाचक श्री अरविंद जी महाराज के द्वारा प्रभु श्री राम की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया जिसमें गोस्वामी तुलसीदास का पद “ठुमक चलत रामचंद्र, बाजत पैंजनियां”, गुरू वशिष्ठ के आश्रम में शिक्षा ग्रहण करना, ऋषि विश्वामित्र से अस्त्र-शस्त्र की शिक्षाएं लेना, गौतम नारी अहिल्या का उद्धार करना, ताड़का वध करना तथा अनेक राक्षसों को मारकर ऋषि विश्वामित्र की यज्ञ रक्षा करना आदि प्रसंग सुनाए।
इस कार्यक्रम के यजमान नरेश चेयरमैन सपरिवार थे जबकि सभी विशिष्ट अतिथि के रूप में करण सिंह जी बचीणी भी वहां पहुंचे।
इस अवसर पर मंडल के प्रधान अरविंद खेतान, संस्थापक सुनील गर्ग, दिनेश खोरीवाला, नवीन गोयल, श्रीमोहन वशिष्ठ, दयाशंकर तिवाड़ी, अमरसिंह सोनी, अतुल कुमार दीवान, पुरूषोत्तम खोरीवाला, सतीश श्रवण, दलीप गोस्वामी, सहित मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Asha Workers Union : 28 अगस्त के विधानसभा घेराव में जिले से हजारों आशा वर्कर्स भाग लेंगी : सुषमा जड़ौला
यह भी पढ़ें : Government’s policy to control onion prices : टमाटर के बाद अब प्याज ने बढ़ाई आम आदमी की मुश्किलें
Connect With Us: Twitter Facebook