- दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से बंगा के नैना देवी मंदिर में करवाया जा रहा था छह दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन
प्रो.जगदीश , शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर ):
स्थानीय श्री नैना देवी मंदिर प्रांगण में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित श्री राम कथा के अंतिम दिन प्रभु राम द्वारा अयोध्या में आगमन करने की कथा का वृतांत सुनाया गया!
संगत ने मोमबत्तियां जलाकर भगवान राम का अयोध्या आगमन पर किया स्वागत
संगीतमई श्री राम कथा में साध्वी शची भारती श्री राम प्रभु के बनवास से लेकर 14 साल तक बन प्रस्थान, माता सीता का हरण, रावण श्री राम का युद्ध, श्री वीर हनुमान जी की श्री राम जी के संकट हरने व सहयोग करने की गाथा को कीर्तन के माध्यम से संगत के सामने रखाl अंत में प्रभु राम के गुण गा कर संगत ने मोमबत्तियां जलाई तथा भगवान श्री राम के जयकारे छोड़ेl
इस मौके पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से जुड़े प्रतिनिधियों ने बंगा शहर तथा बाहर से आए कथा श्रोताओं का सम्मान भी कियाl
ये रहे मौजूद
इस मौके पर मंजू जलान, सागर अरोड़ा, कुलजीत सिंह सरहाल, अमरदीप, कुलबीर पाबला, पार्षद मीनू अरोड़ा, अशोक कैंथ, अनीता खोसला, जितेंद्र कुमार, हिम्मत तेजपाल, प्रितपाल बजाज, रामकिशन जाखू, संजीव भारद्वाज, पूनम माणक, सुदेश शर्मा, जगदीप कौशल, विदिशा, डॉक्टर नीरज शर्मा, मनजिंदर मोहन बॉबी, बलवीर सिंह पाबला, राज कुमार, पवन कुमार, पंडित राम दर्शन दास, पंडित विक्रम शास्त्री, पंडित रामेश्वर दास, बाबा रामदास, एडवोकेट विजय छाबड़ा, सुनीता, एडवोकेट पूजा छाबड़ा, कमल किशोर, सुधीर सेठ, जगदीश सेठ, कृष्ण कुमार गुप्ता, सुभाष कुमार, राकेश गोरी, सुभाष गिरिधर, सुमित बंगा क्षेत्र से महिलाएं तथा पुरुष भगत जन मौजूद रहेl
यह भी पढ़ें : सांसद कार्तिक शर्मा ने श्रमिकों का मुद्दा सदन में उठाया
यह भी पढ़ें : प्रकृति से दूरी के कारण पड़ रहा है लोगो की सेहत पर असर
यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री को 27अप्रैल तक भेजें सुझाव : डीसी
Connect With Us: Twitter Facebook