नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़ की श्री गोपाल गोशाला बुचियावाली के सांधिय में दूसरा एक दिवसीय श्रीराम धून कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान गिरीश कानोडिया व उनकी धर्मपत्नी सुमनलता उपस्थित रहे। गोशाला के प्रधान विनय खेड़ीवाला ने बताया कि 24 घंटे की श्रीराम धुन का मंगलवार सुबह 9 बजे से शुभारंभ किया गया। बुधवार को सुबह हवन करके श्रीराम धुन का समापन किया गया। हवन के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रीराम धून के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा श्रीराम-जयराम- जय जय राम का जाप किया गया। जिससे सभी श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए। गोशाला के सचिव कोमल खुराना ने बताया कि श्रीराम धुन करने से शरीर के सभी कष्टो का निवारण हो जाता है।
इस मौके पर उपस्थित
हवन यज्ञ करने से वातारण स्वच्छ हो जाता है । इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों का जीवन खुशहाल बना रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की समय-समय पर श्रीराम धुन करवाते रहना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश लावणिया, ओमप्रकार टांक, श्याम लाल खेडीवाले, रोहताश सोनी, नवीन राव, पवन जिंदल, सुनील कानोडिया, अरविंद खेतान, पत्रकार प्रमोद बेवल, ध्रुव शर्मा, देव कानोडिया, दलिप गोस्वामी, राजन शर्मा, दक्ष कानोडिया, मीरा देवी, प्रियंका कानोडिया, शशि गोयल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े: सीबीएसई क्लस्टर-15 का भव्य उद्घाटन आज आरपीएस में