Shri Ram Bhakta Hanuman Sabha Panipat : 13 सितंबर को पानीपत होगा राममय

0
280
Shri Ram Bhakta Hanuman Sabha Panipat
Shri Ram Bhakta Hanuman Sabha Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Ram Bhakta Hanuman Sabha Panipat, पानीपत : आने वाली 13  सितंबर को श्री हनुमान चालीसा व्रत के शुभारंभ पर श्री राम भक्त हनुमान सभा द्वारा शोभायात्रा एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए सभा के प्रधान  अक्षय मिगलानी ने बताया कि आने वाली 13 सितंबर को श्री हनुमान चालीसा व्रत का शुभारंभ 8 मरला मे होने जा रहा है जिसमें सभी व्रत को रखने वाले भक्तगण अपने व्रत को पूजा अर्चना , हवन के साथ अपनी इस व्रत रूपी तपस्या को शुरू करेंगे। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए प्रधान अक्षय मिगलानी ने बताया कि आज हमारे द्वारा सभा की कार्यकारिणी घोषित की गई है एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को पूर्ण रूप दिया गया।
  • जय श्री राम के नारों से गुंजायमान होगा धरती, अम्बर

सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए अनुरोध किया

कार्यक्रम अनुसार सांय 5:30 पर श्री हनुमान स्वरूप शोभा यात्रा की शुरुआत राम लाल चौक से होकर, श्री राम लीला स्थल 8 मरला चौंक पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ समापन होगी। सभा के चेयरमैन पंडित यशपाल शर्मा  जी ने  सर्व नगर वासियों को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए अनुरोध किया। वाइस चेयरमैन रवि वधवा ने आगे बताते हुए कहा कि सभा की ओर से 16 वीं शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पानीपत ही नहीं अन्य कई शहरों की अनेक संस्थाएं एवं समाजसेवी मुख्य रूप से भाग ले रहे हैं। ऐसे आयोजनों का औचित्य नई पीढ़ी को धार्मिक कार्यों के साथ जोड़ना है। मीटिंग में मुख्य रूप से रवि वधवा, नीरज गर्ग, मानिक शर्मा, रितेश नारंग, कमल दुआ, साहिल सलूजा, रवि मिगलानी, विनीत खुराना, ललित सलूजा, कालू डोगरा, हरप्रीत सिंह, अभिनंदन शर्मा, चिराग शर्मा, आयुष्मान, सुक्रित दत्ता, राहुल भाटिया, अनुभव, शिवम सेहवाग, आदित्य राजभर, हर्ष बाम्बा, हर्षित चुग, वंश चुग, आर्यन सैनी मौजूद रहे।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook