Aaj Samaj (आज समाज),Shri Raghunath Dham Panipat, पानीपत : श्री रघुनाथ धाम व अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक के 9 सितम्बर को सातवें स्थापना दिवस एवं 24 अक्टूबर को दशहरा पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिए सेवादारों को दी गई जिम्मेवारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में महंत अरूणदास महाराज ने आर्थिक रूप से कमजोर हनुमान सभाओं को 40 दिन का व्रत करने के लिए तन मन धन से सहयोग का वादा किया। हुडा सेक्टर 25 स्थित दशहरा कमेटी सनौली रोड द्वारा संचालित श्री रघुनाथ धाम में अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक के सातवें स्थापना दिवस 9 सितम्बर को समारोह पूर्वक मनाने के लिए दशहरा कमेटी की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुरुषोत्तम शर्मा ने करते हुए दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए आवाह्न किया। दशहरा कमेटी के प्रधान रमेश माटा ने आज 9 नए सदस्य प्रतीक जुनेजा, सागर रेवड़ी, पंकज आहूजा, सूरज बठला, राहुल खुराना, गौरव सेठी, संजय मग्गू, कृष्ण लाल जुनेजा, और हर्ष अरोड़ा को पटका पहनाकर व स्मृति विन्ह देकर दशहरा कमेटी में शामिल किया। प्रधान माटा ने बताया कि दशहरा कमेटी के स्थाई सदस्यों की संख्या अब 136 हो गई है।

सनातन धर्म के त्योहारों की तिथियों को लेकर भ्रांतियां न फैलायें

उन्होंने 9 सितंबर को रघुनाथ धाम व अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक के सातवें स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में मनाने के लिए सभी सेवादारों की जिम्मेदारियों को लेकर समीक्षा की। माटा ने सभी धार्मिक संस्थाओं से अपील की है कि वे सनातन धर्म के त्योहारों की तिथियों को लेकर भ्रांतियां न फैलायें। इस बैठक में हरिद्वार जगन्नाथ धाम के महंत अरूणदास जी महाराज विशेष रूप से पहुँचे। उन्होंने कहा कि पानीपत में हनुमान स्वरूपों को देखना एक अनूठा अनुभव होता है। उन्होंने पानीपत की सभी हनुमान सभाओं से अपील की कि वे 40 दिन का व्रत मंदिर में रहकर पूरा करें। अगर कोई हनुमान सभा 40 दिन का व्रत करने के लिए आर्थिक रूप से सबल न हो तो वे स्वयं उन सभाओं को दूध, फल, भोजन आदि की व्यवस्था वे स्वयं करेंगे साथ में हनुमान जी की धारण करने वाली मूर्ति की व्यवस्था करवायेंगे। लेकिन यह सहयोग केवल मंदिर में बैठकर व्रत करने वाले व्रतधारियों को ही मिलेगा।

अपना चलैया व्रत केवल मंदिर में रहकर ही करें

उन्होंने कहा कि मंदिर में बैठकर ही व्रत को अनुशासन पूर्वक एवं विधि से किया जा सकता है। दशहरे के दिनों में मार्केट की दुकानों व घरों में बैठकर हनुमान सभाओं के सेवादार देर रात्रि अपने स्थान से अनावश्यक रूप से बाहर घूमते रहते हैं। जिससे समाज में अच्छा संदेश नहीं जाता। अतः उन्होंने सभी व्रतधारियों से अपील की कि वे अपना चलैया व्रत केवल मंदिर में रहकर ही करें। इस अवसर पर वेद बांगा, कैलाश नारंग, चिमन सेठी और पंकज आहूजा ने अपने विचार रखे। तत्पश्चात दशहरा कमेटी की ओर से प्रधान रमेश माटा ने महंत अरूणदास व सनातन धर्म संगठन के प्रधान कृष्ण रेवड़ी को पगड़ी व दुशाला पहनाकर सम्मानित किया। इस बैठक में अशोक नारंग, प्रीतम गुलाटी, हरीश मक्कड़, अनिल शर्मा, स्वप्निल जुनेजा, संदीप दुआ, लीला कृष्ण भाटिया, महेश पाहूजा,  कैलाश लूथरा, मोहन लाल सलूजा, पंकज सेठी, हेमन्त लखीना, संदीप दुआ, हरबंस लाल अरोड़ा, बसंत रामदेव, गणपत खुराना, सूरज बरेजा, दीनानाथ, नीरज मिगलानी, संजय बरेजा, मनोज कपूर, किशन शर्मा, प्रवीण जुनेजा, किशन लखीना, डा. रमेश चुघ, राजेन्द्र टुटेजा, रमन पाहवा, धीरज बांगा, राघव रामदेव आदि उपस्थित थे।