श्री राधा रानी कृपा कीजिए… भजनों पर झूमे श्रद्धालु

0
270
Shri Radha Rani please... Devotees chanting hymns

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

किशोरी लाडली जू के छठी महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री राधा-रमण मंदिर ‌विराट नगर मॉडल टाउन में एक शाम किशोरी जू के नाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भजन गायक चंदन परू‌थी ने सुंदर भाव से अपनी मधुर वाणी से किशोरी जु का गुणगान किया। भजनों में श्री राधा नाम परम सुखदाई… श्री राधा रानी कृपा कीजिए…ऐसा क्या काम किया मैनें तेरा ही मन बस ग्यो… भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। भजन सुनकर उपस्थित भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए। संकीर्तन में शाम को प्रधान विपिन चुघ, जुगल किशोर कंसल, राजीव कंसल, गुलशन बरेजा, शेर सिंह शर्मा, विक्की अरोड़ा, निर्मल दिलौरी, गुलशन लखीना, सुदेश कंसल, महेश भाटिया, गुलशन अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : श्री गणेश जी का नाम जपने से होते है इंसान के दुख दूर : गौरव पाडला

ये भी पढ़ें : 75 दिन तक लगातार चलने वाले रक्त दान शिविर में आज के शिविर में 67 रक्तदाताओं ने अपना खून दिया

Connect With Us: Twitter Facebook