Aaj Samaj (आज समाज),Shri Radha Raman Temple Panipat पानीपत : श्री राधा रमण मंदिर विराटनगर में देवउठनी एकादशी के पवित्र अवसर पर भगवान शालिग्राम एवं तुलसी विवाह बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया। मंदिर के प्रधान विपिन चुघ ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे भगवान शालिग्राम की बारात मंदिर से निकलकर शांति नगर विराटनगर संकीर्तन करते हुए पुनः मंदिर में पहुंचीं बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। मंदिर में पंडित मदन मोहन व्यास जी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न करवाया। विवाह के उपरांत लंगर प्रसाद की उत्तम व्यवस्था मंदिर में की गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्य जुगल कंसल, राजीव कंसल, महेश भाटिया, जॉनी, विकी अरोड़ा, हरीश कोचर, गुलशन अरोड़ा, राहुल मनचंदा, जय सिंह, निर्मला दिलौरी, कपिल गुप्ता, गुलशन बरेजा, नरेश टेहरी, सुदेश कंसल और सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें : Cabinet Minister Kuldeep Singh Dhaliwal : स्कूल में स्टेडियम के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा
यह भी पढ़ें : Farmers felicitation Ceremony : एसडीएम ने पराली न जलाने वाले किसानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया
Connect With Us: Twitter Facebook