Shri Radha Raman Mandir Viratnagar के द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया

0
228
Shri Radha Raman Mandir Viratnagar
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Radha Raman Mandir Viratnagar, पानीपत :22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का आयोजन किया। यात्रा मे सभी भक्तों ने राम नाम की धुन पर नाचते गाते आनन्द लिया।मंदिर के प्रधान विपिन चुघ ने बताया कि यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ श्री राधा रमन मंदिर विराटनगर से प्रारंभ होकर शांति नगर विराटनगर होते हुए वापस राधा रमन मंदिर पर पहुंची। यात्रा का जगह-जगह सभी लोगों ने फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया। यात्रा के उपरांत मंदिर में लंगर प्रसाद की सुंदर व्यवस्था का आयोजन किया गया था, जिसका सभी भक्तों ने लाभ लिया। यात्रा को सफल बनाने में मंदिर के सभी सदस्यों जुगल कंसल, राजीव कंसल, विकी अरोड़ा, जॉनी पुनियानी, महेश भाटिया, राहुल मनचंदा, जय सिंह, निर्मला दिलौरी, गुलशन अरोड़ा, गुलशन बरेजा, हरीश कोचर, नरेश टेहरी, सुदेश कंसल सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।