Aaj Samaj (आज समाज),Shri Radha Raman Mandir Panipat,पानीपत: श्री राधा रमन मंदिर विराटनगर मॉडल टाउन में श्री राधा जन्म छठी महोत्सव वीरवार शाम 6:30 बजे से हरि इच्छा तक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें राधा रानी जी के विशेष कृपा पात्र पानीपत के सुप्रसिद्ध भजन गायक रवि आहूजा ने अपनी पवित्र वाणी से राधा जी की महिमा का गुणगान किया। उनके इन भजनों ने सबको रिझाया। “करूणा की नजर जरा कर दो ईधर” “कर दो नजरे कर्म लाडली” “मेरे मन लगयो बरसाने में” मंदिर के प्रधान विपिन चुघ ने बताया कि भजन संध्या के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के जुगल कंसल, गुलशन अरोड़ा, महेश भाटिया, गीतांशी कोचर, जानी पुनियानी, विक्की अरोड़ा, निर्मल दिलोरी, गुलशन बरेजा, नरेश रहेजा,विक्की अरोड़ा, सुदेश कंसल, कपिल गुप्ता, पुजारी मदन व्यास, जयसिंह सभी सदस्यों का पूर्ण  सहयोग रहा।