Shri Radha Krishna Gaushala : महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी ने गुड़ खिलाकर किया गौ पूजन

0
251
गोपाष्टमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया
गोपाष्टमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Radha Krishna Gaushala, प्रवीण वालिया, करनाल 21 नवम्बर :
श्री राधा कृष्ण गौशाला अर्जुन गेट करनाल के प्रांगण में गोपाष्टमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस दिन हिन्दू धर्म में भगवान कृष्ण एवं गौ माता की पूजा की जाती है। हिन्दू धर्म में गाय का स्थान माता के तुल्य माना जाता है। शास्त्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है। गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं को वास होता है।

इस दिन पूजा करने से सभी फल प्राप्त होते हैं। आज गौशाला के प्रागंण में श्री महामण्डेलश्वर गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को अपने प्रवचन में गौमाता के बारे में विस्तार से बताया और गौमाता की पूजा का महत्व बताया। गायों को चारा खिलाकर एवं गुड़ खिलाकर उनकी पूजा भी की। इस मौके पर श्री राधा कृष्ण गौशाला अर्जुन गेट करनाल के प्रधान कृष्ण लाल तनेजा एवं संचालक कैलाश चंद गुप्ता ने गौशाला की सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

संचालक व पूर्व मंत्री शशि पाल मेहता ने मंच के माध्यम से आये हुए सदस्यों एवं सभी श्रद्धालुओं व सदस्यगणों का स्वागत व धन्यवाद भी किया। महासचिव हरमीत सिंह हैप्पी ने बताया कि गौशाला में गौ सेवा का कार्य प्रतिदिन श्रद्धापूर्वक निस्वार्थ भाव व दानी सज्जनों के सहयोग से चल रहा है। मिले सुर मेरा तुम्हारा एवं सारिका भाटिया सेवा ट्रस्ट की सोनिया चौपड़ा तथा उनके सहयोगी कलाकारों ने राधा कृष्ण के भजनो ने संगत का मन मोह लिया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मेयर रेनू बाला गुप्ता ,मुख्यमंत्री के मिडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, संचालक पूर्व मंत्री शशि पाल मेहता, मुख्य संरक्षक अजीत सिंह चावला,रतन लाल बंसल , चेयरमैन, महेश भाटिया , प्रधान कृष्ण लाल तनेजा, वाईस चेयरमैन सुनील चावला , चीफ डायरेक्टर विनीत भाटिया, वरिष्ठ उपप्रधान विनोद खेतरपाल, महासचिव हरमीत सिंह हैप्पी, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता,सचिव विपिन शर्मा, सह सचिव रवि चांनणा , महाप्रबंधक जगन्नाथ बत्तरा, व्यवस्था प्रमुख श्री जंग बहादुर, मैनेजर दीपक नारंग, रामा मदान ,सरदार गुरबक्श सिंह मनचंदा, मनोज वधवा,रमेश मिढ़ा, विजय तनेजा, पार्षद मेघा भंडारी, संजय बत्रा, लाजपत राय चौधरी,अमित खुराना , शयाम बत्रा , विकास टंडन,अनिल ठकराल, राकेश नागपाल, गोपी चन्द आर्य,नवीन संदूजा, राजेश ग्रोवर ,लाजपत राय चुचुड़ा, रजनीश चोपड़ा, ज्ञान सिंह चावला एवं अश्वनी स्वामी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 21 Nov 2023: करियर में नई ऊंचाईयों को छू सकते हैं इस राशि वाले लोग, जाने अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : Karnal News : पति – पत्नी और वो के कारण टूट रही हैं शादियां उजड़ रहे हैं परिवार

Connect With Us: Twitter Facebook