Aaj Samaj (आज समाज), Shri Omsai Ram School, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
गत दिवस 14 दिसंबर को करवाए गए इंटरनेशनल मैथ ओलिंपियाड में श्री ओम साईंराम इंटरनेशनल स्कूल महेंद्रगढ़ के बच्चों ने 8 गोल्ड मेडल हासिल करके अपना परचम लहराया जबकि इससे पूर्व सितंबर मास में राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना की तरफ से आयोजित करवाई गई “हरियाणा गौरव पुरस्कार” प्रतियोगिता में पांच गोल्ड मेडल हासिल किए । कुल मिलाकर श्री ओम साईंराम स्कूल के बच्चों ने (8+5) अर्थात 13 गोल्ड मेडल हासिल करके अपने जिले का नाम रोशन किया है ।

ओलंपियाड में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले 8 बच्चों के नाम भाविक, मायरा, कार्तिकेय, हर्ष, यक्षित, तनिका, यशवी और योशिका है तथा हरियाणा गौरव पुरस्कार गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले 5 बच्चे रुचिका, चिराग, आयुषी, आरव और दीक्षा हैं।
विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने इन सभी विजेता बच्चों को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि इन्होंने केवल अपने जिले का ही नाम रोशन नहीं किया है अपितु अपने विद्यालय, अपने माता-पिता, अपने गांव और अपनी अध्यापिकाओं का भी नाम रोशन किया है। अतः ये सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं।

विद्यालय प्राचार्या श्रीमती चित्रा शर्मा, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, ज्योति शर्मा एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी इन बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें  : Retired Employees19 जनवरी को धरना प्रदर्शन करेंगे : मदन लाल पहलवान

यह भी पढ़ें  : Agriculture Department : उपायुक्त ने जिला कृषि उत्पादन समिति की बैठक की _

Connect With Us: Twitter Facebook