नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
गत दिवस 10 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना फतेहाबाद की तरफ से विज्ञान विषय पर आयोजित हरियाणा गौरव पुरस्कार प्रतियोगिता का आज परिणाम घोषित किया गया । जिसमें श्री ओमसाईंराम इंटरनेशनल स्कूल/एनआरबी स्कूल के 3 बच्चे हिमेश कक्षा आठ, रुचिका कक्षा छ: तथा सारा कक्षा छ: ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराकर शील्ड प्राप्त की।

75 प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर गोल्ड मेडल किए प्राप्त

विद्यालय की डायरेक्टर शालिनी गोयल ने बताया कि इनके अतिरिक्त हमारे विद्यालय के ही 4 बच्चों धैर्य कक्षा पांच, पावनी कक्षा पांच, अनन्या कक्षा छ: तथा चित्राक्ष कक्षा 7 ने 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त किए। विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे हरियाणा के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था । जिनमें हमारे विद्यालय के बच्चों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने जिले, अपने विद्यालय, अपने माता-पिता एवं अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना

इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक शेरसिंह सैनी, प्राचार्या चित्रा शर्मा, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी एवं प्रवक्ता अमर सिंह सोनी सहित पूरे स्टाफ ने बधाई देते हुए इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें: जाम की स्थिति को लेकर उठाये जाएंगे उचित कदम: संजय भाटिया

ये भी पढ़ें: शिक्षामंत्री कंवरपाल का राजेंद्र धीमान को एचपीएससी का सदस्य बनाने पर धन्यवाद

ये भी पढ़ें: नव दुर्गा युवा मंडल का 19वां महाविशाल मां भगवती जागरण सम्पन्न

 Connect With Us: Twitter Facebook