श्री ओमसाईंराम स्कूल में मनाया गया वैशाखी पर्व: Shri Omsai Ram School

0
410
Shri Omsai Ram School
Shri Omsai Ram School

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Shri Omsai Ram School: स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओमसाईंराम इंटरनेशनल स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में आज बैशाखी पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

Read Also : वैशाखी पर्व व अंबेडकर जयंती पर आरपीएस में हुए कार्यक्रम: Programs Organized In RPS On Ambedkar Jayanti

एक दूसरे को दी वैशाखी की बधाई (Shri Omsai Ram School)

Shri Omsai Ram School
Shri Omsai Ram School

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भंगड़ा, नृत्य, गीत, कविता आदि पेश किए तथा एक दूसरे को वैशाखी की बधाई दी। विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि बैशाखी तक रबी की फसलें पक जाती है और उनकी कटाई होती है, इस खुशी में यह त्यौहार मनाया जाता है।

श्री गुरुगोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी (Shri Omsai Ram School)

इस दिन बैशाखी मनाने के पीछे की एक वजह यह भी है कि 13 अप्रैल 1997 को सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, इसके साथ ही इस पर्व को मनाना शुरू किया गया। इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा, बचपन हैड रूपाली अरोड़ा, उपप्राचार्या प्रियंका सोनी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।

Read Also : नवांशहर के उस्मानपुर में मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन: Baba Saheb Ambedkar Birthday

Read Also : लोडिंग को लेकर सांपला अनाज मंडी में दो आढ़तियों के बीच हुआ विवाद,एक ने हवाई फॉयर कर फैलाई दहशत: Sampla Grain Market

Connect With Us : Twitter Facebook