Shri Om Sairam Bachpan Play School : श्री ओमसाईंराम बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने ओलंपियाड में झटके 47 मेडल

0
294
स्कूल में विजेता बच्चों को सम्मानित करते स्टाफ सदस्य।
स्कूल में विजेता बच्चों को सम्मानित करते स्टाफ सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Om Sairam Bachpan Play School,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओमसाईंराम इंटरनेशनल स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  जिसमें गत अक्टूबर एवं दिसंबर माह में करवाए गए ओलंपियाड में गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्राऊंज मेडल विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि इस बार ओलंपियाड में हमारे विद्यालय के बच्चों ने 17 गोल्ड मेडल, 12 सिल्वर मेडल तथा 18 ब्राऊंज मेडल अर्थात कुल 47 मेडल प्राप्त करके अपना परचम लहराया है जिन्हें आज विद्यालय मैनेजमेंट की ओर से सम्मानित किया गया है ।आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सभी बच्चे, इनके माता-पिता और उनकी अध्यापिकाएं बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, प्राचार्या चित्रा शर्मा, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, ज्योति शर्मा, दीपिका गौड़, नवीना शर्मा, अनुराधा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ, बच्चे एवं उनके अभिभावक भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Theft Gang Arrested : बहराम पुलिस ने पकड़े अंतर जिला लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य