Shri Namdev Samaj Samiti ने किया किन्नरों के लिए बधाई राशि 1100 निर्धारित करने का प्रस्ताव पास

0
227
सभा भवन में बैठक को संबोधित करते हुए श्री नामदेव समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान बाबूलाल वर्मा।
सभा भवन में बैठक को संबोधित करते हुए श्री नामदेव समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान बाबूलाल वर्मा।
  • आगामी 8 अक्टूबर को महेंद्रगढ़ में आयोजित किए जाने वाले तृतीय वार्षिक उत्सव की सफलता को लेकर की गई चर्चा
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव होंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Namdev Samaj Samiti, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़
श्री नामदेव समाज समिति रजिस्टर्ड नारनौल की कार्यकारिणी की एक बैठक का आयोजन आज नामदेव भवन रविदास मार्ग नारनौल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता रोहिल्ला टॉक क्षेत्रीय सभा महेंद्रगढ़ के प्रधान विशन दयाल रोहिल्ला ने की तथा समिति के संरक्षक सुभाष चंद्र वर्मा ठेकेदार व श्री नामदेव समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

समिति सचिव डॉक्टर संजय कुमार वर्मा ने बैठक का एजेंडा पढ़ कर सुनाया तथा विस्तार से सभी एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई। समिति सचिव ने उपस्थित सदस्यों के सामने प्रस्ताव रखा कि जिस प्रकार से विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बधाई के अवसरों पर किन्नरों को दी जाने वाली बधाई राशि का निर्धारण करके प्रस्ताव पास किए हुए हैं उसी प्रकार से श्री नामदेव समाज समिति नारनौल को भी बधाई राशि निर्धारित करके इस संदर्भ में प्रस्ताव पास करना चाहिए।

उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से किन्नरों के लिए बधाई राशि 1100 निर्धारित करते हुए प्रस्ताव पास कर दिया तथा इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त नारनौल को भी सूचना भेजने के लिए कहा । यदि किन्नरों द्वारा उपरोक्त राशि से अधिक मांग की जाती है तो इसकी शिकायत 112 नंबर पर की जा सकती है। नामदेव रोहिल्ला टांक क्षत्रिय समाज की सामाजिक आर्थिक गणना करने का प्रस्ताव भी स्वीकार किया गया। बैठक में रोहिल्ला टांक क्षत्रिय सभा महेंद्रगढ़ के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, उक्त संस्था के पदाधिकारी आगामी 8 अक्टूबर वार रविवार को महेंद्रगढ़ के कमला धर्मशाला में आयोजित किए जाने वाले तृतीय वार्षिक उत्सव में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र देने के लिए उपस्थित हुए थे।

इस अवसर पर बोलते हुए बृजलाल रोहिल्ला प्रधान रोहिल्ला टांक क्षत्रिय सभा महेंद्रगढ़ ने बताया कि आगामी रविवार को महेंद्रगढ़ समाज का तृतीय वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि ओम प्रकाश यादव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री हरियाणा सरकार रहेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रामबिलास शर्मा पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में वार्षिक उत्सव में महेंद्रगढ़ पहुंचने की समाज बंधुओ से अपील की। समिति प्रधान ओमप्रकाश लोहारिया ने महेंद्रगढ़ से पधारे सभी अतिथि गण का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि नारनौल से ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज बंधुओं के साथ हम महेंद्रगढ़ कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

श्री नामदेव समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान बाबूलाल वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नारनौल एवं महेंद्रगढ़ की संस्थाएं अलग-अलग ना होकर एक ही है महेंद्रगढ़ का कार्यक्रम भी हमारा अपना ही है इसलिए कार्यक्रम में पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर बोलते हुए ब्रह्म प्रकाश थेपडा ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए संस्था की आर्थिक स्थिति और अधिक सुदृढ़ करने तथा नामदेव चौक बनाने वाले अपने सुझाव प्रस्तुत किये। इस अवसर पर रोहतास रोहिल्ला, रमेश रोहिल्ला, मनोज कुमार, राजेश कुमार महेंद्रगढ़ के अतिरिक्त जयदयाल वर्मा, पूर्व शिक्षा अधिकारी पुष्करमल वर्मा, सतीश वर्मा, दयानंद वर्मा, महेंद्र रतन, पवन वर्मा, रवि वर्मा, मनोहर लाल वर्मा, सुरेंद्र वर्मा झेडू, रमेश ठेकेदार, पूर्व मुख्य अध्यापक सुभाष कश्यप, पूर्व प्रधान सुभाष कश्यप, प्रवक्ता नवरत्न वर्मा, मुकेश डीपीई, हेमंत रत्न, पूरणमल, त्रिभुवन वर्मा, नरेंद्र नैनु, राकेश नागर सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े  : Haryana Central University (HKV), Mahendragarh : हकेवि में क्रिप्टो करेंसी एंड ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

यह भी पढ़े  : Benefits Of Government Schemes : मेले में 120 लोगों ने किया विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook