Himachal News : 26 अगस्त से शुरू होगी श्री मणिमहेश यात्रा

0
64
26 अगस्त से शुरू होगी श्री मणिमहेश यात्रा
26 अगस्त से शुरू होगी श्री मणिमहेश यात्रा

Himachal News (आज समाज) चंबा। उत्तरी भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा की तैयारियों के संबंध में जिला मुख्यालय चंबा में एक बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मणिमहेश यात्रा के दौरान प्रशासनिक दायित्वों तथा श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुख सुविधाओं वारे विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि श्री मणिमहेश यात्रा 26 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित होगी तथा इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित विभिन्न कार्यों व व्यवस्थाओं बारे अपने दायित्व का जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन करें।

उन्होने बताया कि मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर से मणिमहेश तथा चंबा से भरमौर के लिए ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध है उन्होंने बताया कि भरमौर से मणिमहेश का एक तरफा किराया 3875 रूपए तथा चंबा से भरमौर का एक तरफा किराया 25000 रुपए है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग एक लिंक के माध्यम से जिला प्रशासन चंबा तथा मणिमहेश की वेबसाइट पर उपलब्ध है।