मनोज वर्मा, कैथल:
Shri Mahdipur Balaji Seva Samiti : श्री मेहंदीपुर बाला जी सेवा समिति कैथल द्वारा श्री मेहंदीपुर बाला जी धाम व श्री खाटू श्याम की यात्रा के लिए नि:शुल्क वातानुकुलित बस आज रवाना की गई। बस यात्रा को पवन गर्ग कोटडा ने नारियल फोडक़र व अमित गोयल द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
नि:शुल्क बस भेजी जाती है श्री मेहंदीपुर धाम व श्री खाटू श्याम के लिए (Shri Mahdipur Balaji Seva Samiti)
इस अवसर पर संस्था के प्रधान मोहन गर्ग सौंगल ने बताया कि, संस्था द्वारा प्रतिमाह नि:शुल्क बस श्री मेहंदीपुर धाम व श्री खाटू श्याम के लिए भेजी जाती है। यात्री भजनों की धुन पर नाच गाकर यात्रा का आनंद लेते हैं एवं बाला जी महाराज व श्री खाटू श्याम के दरबार में सुख शांति की कामना करते हैं।
इस अवसर पर ये सभी रहे उपस्थित (Shri Mahdipur Balaji Seva Samiti)
इस अवसर पर प्रीति पाल बंसल, सुभाष सिंघवाल, प्रवीण गर्ग, कृष्ण सिंगल, संजय गोयल, राजेश गोयल, अशोक बाबा, संजीव गर्ग, रमेश खुरानियां एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Read Also: आने वाली पंजाबी फिल्म ‘माँ’ को बनाने के पीछे की कहानी Punjabi Film ‘Maa’
Connect With Us : Twitter Facebook