Shri Mahavir Ram Drama Unity Club 8 मरला पानीपत में रामलीला का मंचन

0
326
Shri Mahavir Ram Drama Unity Club
Shri Mahavir Ram Drama Unity Club
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Mahavir Ram Drama Unity Club, पानीपत : श्री महावीर राम नाटक एकता क्लब 8 मरला पानीपत में भारतीय जनता पार्टी ग्रंथालय एवं ई ग्रंथालय विभाग के प्रदेश प्रमुख पंडित देवेंद्र दत्ता बतौर राम भक्त, रामलीला के मंचन में, प्रभु श्री राम के दर्शन करने हेतु हाज़िरी लगाने पहुंचे। इस कार्यक्रम में भाजपा ग्रंथालय विभाग के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र तनेजा, भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव वालिया, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अजय गुप्ता भी उपस्थित रहे। क्लब के अध्यक्ष योगेश शर्मा, कपिल मिगलानी, तिलकराज मिगलानी, यशपाल शर्मा, रमेश शर्मा, जोगिंद्र शर्मा ने बड़े भाव के साथ अभिनंदन सत्कार किया। पंडित देवेंद्र दत्ता ने अपने उद्बोधन में कहा की श्री राम जी के जीवन चरित्र को श्रद्धा और विश्वास के साथ स्मरण करने से मानव के कल्याण का रास्ता प्रशस्त होता है।

Connect With Us: Twitter Facebook