- श्री भगवान लक्ष्मीनारायण का 11वां भव्य अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न
- वरिष्ठजनों एवं भामाशाहों का किया सम्मान
- शोभायात्रा में ठाकुरजी के जयकारों से गूंज उठा नगर
Aaj Samaj (आज समाज), Shri Lakshminarayan Yuva Parishad, उदयपुर, 20 नवम्बर:
श्री लक्ष्मीनारायण युवा परिषद, परशुराम गरबा मण्डल उदयपुर, लक्ष्मीनारायण महिला मण्डल एवं लक्ष्मीनारायण औदिच्य समाज ट्रस्ट के संयुक्त तत्ववाधान में श्री भगवान लक्ष्मीनारायण का 11वां भव्य अन्नकूट महोत्सव समारोह रविवार को श्री लक्ष्मीनारायण भगवान मंदिर पाणून्द में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। संस्थापक हीरालाल गोकलावत एवं पूर्व अध्यक्ष नारायण हीरावत ने बताया कि समारोह की की अध्यक्षता पाणुन्द बैठक अध्यक्ष लक्ष्मीलाल डूंगावत ने की।
आट बैठक अध्यक्ष कालूलाल औदिच्य, संभाग अध्यक्ष मोहनलाल औदिच्य पीलादर, हीरालाल औदिच्य जावरमांइस, जावद बैठक अध्यक्ष मोहनलाल औदिच्य, प्रेमशंकर गोन्दावत, प्रेमशंकर औदिच्य रोड़दा, शांतिलाल औदिच्य नईजर बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। शोभायात्रा प्रेमशंकर गोन्दावत के निवास से रवाना हुई। जिसमें सबसे आगे बैण्ड अपनी स्वर लहरियां बिखरते हुए चल रहा था उसके बाद दो घुड सवार बच्चें हाथ में ध्वज लेकर चल रहे थे। उसके पश्चता ठाकुर जी को धराने के लिए चार थेलागाडियों में अन्नकुट सजाकर पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली। वहीं शोभायात्रा में पुरूष सफेद जब्बे-कुर्तें व लहरियां साफें पहने हुए शाामिल हुए वहीं महिलाएं चुनर में नाचते-गाते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचे जहां ठाकुर जी को भव्य अन्नकूट धराया गया।
परिषद अध्यक्ष झमकलाल धुलावत, पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल पतावत व एवं पूर्व कोषाध्यक्ष डालचंद बोरीवाला ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, वरिष्ठजन एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया जिसमें हीरालाल औदिच्य जावर मांइस को भामाशाह रत्न से सम्मानित किया, उसके बाद आट बैठक के अध्यक्ष कालूलाल औदिच्य एवं जावद बैठक के अध्यक्ष मोहनलाल औदिच्य, संभाग अध्यक्ष मोहनलाल औदिच्य पिलादर, पाणुन्द बैठक अध्यक्ष लक्ष्मीलाल औदिच्य, जगदीश औदिच्य आट, प्रेमशंकर गोन्दावत, प्रेमशंकर औदिच्य रोड़दा को समाज गौरव अलंकरण से नवाजा गया। जिसमें मेवाड़ी पगड़ी, माला, शॉल व प्रशस्ती पत्र देकर सम्माानित किया गया। वहीं बाहर से पधारे सभी अतिथियों का माला, उपरणा ओढ़ा कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम संयोजक जमनेश डूंगावत, जितेन्द्र गोन्दावत व धर्मेन्द्र गोन्दावत ने बताया कि भजन संध्या में कानोड़ के प्रसिद्ध भजन गायक रामजी राव, करावली के ऋषभ पण्डि़त, राजसमंद के राधेश्याम लोहार, पाणुन्द के प्रिंस औदिच्य व महेन्द्र औदिच्य ने भजनों की प्रस्तुति देकर सभी मंत्र मुग्ध कर दिया। उसके बाद लक्ष्मीनारायण महिला मण्डल की बहिनों द्वारा अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं पूरे गांव का भव्य भण्डारा रखा गया।
इस अवसर पर कई सदस्य मौजूद रहे
इस अवसर पर पन्नालाल डूंगावत माडसाब, रतनलाल हीरावत, शोभालाल गोकलावत, तलुसीराम डूंगावत, मोतीलाल डूंगावत, शांतिलाल डूंगावत, भगवती प्रसाद हिरावत, गणेशलाल डूंगावत, प्रकाश पतावत, गौतम पतावत, शांतिलाल हीरावत, शंकरलाल हीरावत, मोहनलाल धूलावत, रोशन डूंगावत, कैलाश डूंगावत, मांगीलाल पतावत, हितेश व्यास, सुनील गोन्दावत, कमलेश गोकलावत, नरेश गोन्दावत, मुकेश गोन्दावत, भूपेश डूंगावत, पिन्टू हिरावत, बद्रीप्रसाद हीरावत, गोविन्द पतावत, विजय जीवावत, अशोक जीवावत, दीपक डूंगावत, विष्णु डूंगावत, हितेश गोन्दावत, मनीष गोन्दावत, राकेश डूंगावत, अभिषेक जीवावत, धनराज पतावत, करण हीरावत, कमलेश पतावत, अजय गोकलावत, प्रकाश हीरावत, रूपलाल हीरावत, जितेन्द्र डूंगावत, ललित जीवावत, परशुराम गरबा मण्डल के प्रेमशंकर औदिच्य रोड़दा, हीरालाल औदिच्य गुडेल, प्रेम धूलावत, भरत बोरीवाला, गणेशलाल औदिच्य ईडणा, हितेश औदिच्य उथरदा, मयूरेश औदिच्य सेमाल, शांतिलाल औदिच्य जावद, राजकुमार वल्लभ, कमलेश करावली, प्रकाश औदिच्य आट, रोहित रोड़दा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Maa Chhath Maiya’s Fast : मां छठ मैया के व्रत के अन्तिम दिन सोमवार को मनाया गया उत्सव
यह भी पढ़ें : Karnal News : पति – पत्नी और वो के कारण टूट रही हैं शादियां उजड़ रहे हैं परिवार
Connect With Us: Twitter Facebook