नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाड़ी रवि को खेलो हरियाणा में स्टेट के लिए चयनित किया गया। इस बारे में जानकारी देते स्कूल के कबड्डी कोच विक्रम गौतम व पुलकित डीपीई ने संयुक्त रूप से बताया कि खेलों हरियाणा के लिए सुभाष स्टेडियम नारनौल में कबड्डी व विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए बीते 20 को लड़कियों व 21 नवंबर को लड़कों की ट्रायल की गई जिसमें श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के छात्र रवि पुत्र बलकेश कक्षा बारहवीं का चयन कबड्डी व चार गुणा सौ रिले रेश में हुआ।
रवि स्टेट स्तर पर स्कूल एवं जिले का नाम गोर्वान्वित करेगा
स्कूल चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव ने छात्र रवि को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा का छात्र रवि स्टेट स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर स्कूल एवं जिले का नाम गोर्वान्वित करेगा तथा नेशनल स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएगा। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य एसएस यादव सहित स्टाफ उपस्थित रहा।
ये भी पढ़ें : गीता शिल्प कला उद्यान से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के इतिहास में जुड़ेगा एक नया अध्याय : शांतनु
ये भी पढ़ें : मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां के प्रति किया जागरूक
ये भी पढ़ें : द्वितीय जिला स्तरीय द्वंद्व प्रतियोगिता, बाल भवन ताई कवान्डो प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से
ये भी पढ़ें : सैनिक स्कूल में खेल दिवस का आयोजन