Shri krishna School Mahendragarh में कृष्णा प्रतिभा खोज परीक्षा आज

0
167
स्कॉलरशिप परीक्षा के बारे में जानकारी देते स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह।
स्कॉलरशिप परीक्षा के बारे में जानकारी देते स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह।
  • स्कॉलरशिप परीक्षा में प्रत्येक कक्षा के टॉप दस विद्यार्थियों की ट्युशन फीस रहेगी माफ
  • कृष्णा प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के लिए सभी रूटों पर स्कूल बस रहेगी उपलब्ध
  • कृष्णा प्रतिभा खोज परीक्षा प्रातः 10:30 से 12:00 तक आयोजित की जाएगी – वीरेंद्र सिंह

Aaj Samaj (आज समाज), Shri krishna School Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ व सीहमा में कृष्णा प्रतिभा खोज परीक्षा (केटीएसई) 4 फरवरी रविवार को आयोजित की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में कृष्णा प्रतिभा खोज परीक्षा 04 फरवरी रविवार को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:00 तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कृष्णा प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए सभी शहरी एवं ग्रामीण रूटों पर बस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। प्राचार्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इस्टि. होनहार विद्यार्थियों के लिए बहुत ही आकर्षक स्कीम लेकर आया है।

इस स्कॉलरशिप योजना के तहत कक्षा तीसरी से बारहवीं तक प्रत्येक कक्षा में अंकों के आधार पर टॉप-10 विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में स्कॉलरशिप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए 95 प्रतिशत अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा पूरी फीस माफ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के होनहार एवं आर्थिक स्थिति से कमजोर विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा का लाभ मिल सके।

कृष्णा प्रतिभा खोज परीक्षा का यह रहेगा सिलेबस एवं पैटर्न

प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कृष्णा प्रतिभा खोज परीक्षा में कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित व ईवीएस से 15-15 प्रश्न पूछे जायेगे। कुल मिलाकर 60 प्रश्न पूछे जायेगें। कक्षा छठी से आठवीं तक गणित, विज्ञान व सामाजिक अध्ययन, अंग्रेजी, रीजनिंग से 15-15 प्रश्न पूछे जायेगें। कक्षा नौवीं से दसवीं विज्ञान, अंग्रेजी, गणित वे सामाजिक विज्ञान से 15-15 से प्रश्न पूछे जायेगें।

उन्होंने बताया कि कक्षा बारहवीं साइंस से फिजिक्स, केमिस्ट्री, अंग्रेजी, बायोलॉजी/गणित से 15-15 प्रश्न पूछे जाएंगे वही कॉमर्स से अकाउंट, बिजनेस स्टडी, इकोनॉमिक्स व अंग्रेजी से 15-15 प्रश्न पूछे जायेगें। कक्षा बारहवीं आर्ट्स से इतिहास, राजनीति शास्त्र, भूगोल व अंग्रेजी से 15-15 प्रश्न पूछे जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कक्षा से 60 प्रश्न पूछे गए है तथा जबकि परीक्षा का समय 90 मिनट रहेगा।

यह भी पढ़ें  : Meri Fasal Mera Byora Portal :कृषि विभाग द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के अंतर्गत फसलों का पंजीकरण

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook